भारत (India) मे काफी ज्यादा गैस (Gas Cylinder) का इस्तेमाल होता है और भारत मे एलपीजी (Liquefied petroleum gas) सिलिंडर की खपत और उनका इस्तेमा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सभी लोग इसका इस्तेमाल कर रहर है और इज़्को। एयर इसकी कीमतों को लेकर इसके बारे में बात करते रहते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप सिलिंडर के उपवोकता है तो आपके लिए एक खुशखबरी है जहां बीपीसीएल (Bharat Petroleum) नाम की कंपनी ने अभी एक नई चीज निकाली है जोकि है पियोर फ़ॉर शियोर और इसके बारे में बात हो रही है।
बीपीसीएल का मानना है कि वो ये कोशिश करना चाहते है कि वो अपने ग्राहकों को कमाल का क्वालिटी और कमाल का अस्सुरांस दे पाए जिस से ग्राहकों को कमाल का अनुभव मिल सके। इस स्कीम के जरिय जो भी सिलिंडर ग्राहकों के घर छोड़ा जाएगा उसपे एक स्टंप सील होगा जहां उसपे एक क्वी आर कोड़ भी होगा।
कैसे काम करेगा ये ?
इसके बारे में बात की जाए तो इस क्वी आर कोड को स्कैन करने पर आपको एक पियोर फ़ॉर शियोर का आइकॉन दिखेगा जिस से आप उस सिलिंडर की क्वालिटी के बारे में जान और फरख सकते हो जैसे की सिलिंडर का बजन, क्वी आर कोड कहा लगाया गया हूं वगेरा वगेरा।
कम्पनी के एक ऑफिसियल ने अपने बयान में कहा “एलपीजी पारिस्थितिकी तंत्र में कुछ पुराने मुद्दे हैं जैसे पारगमन में चोरी, अपेक्षित डिलीवरी समय पर ग्राहक की उपस्थिति और रिफिल डिलीवरी के लिए अपना खुद का समय चुनना, जिन्हें हल किया जा सकता है। हमारे वितरकों के लिए, यह एआई आधारित रूट ऑप्टिमाइज़र जैसी सेवाएं प्रदान करता है, जिससे इसकी डिलीवरी दक्षता बढ़ेगी। हमारा इरादा एलपीजी पारिस्थितिकी तंत्र में डिलीवरीवुमेन को भी शामिल करने का है, क्योंकि इस उत्पाद को महिलाओं से बेहतर कोई नहीं समझता है