Hp Laptop Bumper Offer: बैक टू स्कूल सीजन आ चुका है अगर आपको अपनी पढ़ाई के लिए एक अच्छा सा लैपटॉप लेना है। तो इस सीजन में आप काफी सस्ते दामों पर अच्छे से अच्छा लैपटॉप (Laptop) ले सकते हैं। जी हां यदि आपको पढ़ाई के लिए नए लैपटॉप की आवश्यकता है. तो एचपी की बैक टू स्कूल सेल (Back To School Sale) में कोई भी समान खरीदने पर 40 परसेंट तक की छूट दे रहा है।
हमने एचपी (Hp) के सेल में उपलब्ध सभी चीजों का अध्ययन किया है और मशीनों पर AU$800 की छूट के साथ तीन असाधारण उत्पाद पाए हैं। अगर आपको एक हल्का और बेहतरीन लैपटॉप खरीदना है तो यहां हाईलाइट किए गए सभी एचपी के लैपटॉप हल्के है और पोर्टेबिलिटी के लिए बिल्कुल सही है। अगर आपको एक ऐसे लैपटॉप की जरूरत है जिसे आप आसानी से परिसर में ले जा सके तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प है।
HP की दिए गए भारी छूट का मतलब है कि कम दामों पर आपको एक बेहतरीन लैपटॉप मिल सकता है जिसे आप कहीं भी बड़ी आसानी से ले जा सकते हैं। यही नहीं बेटी स्कूल सीजन में और भी आइटम है और हमारे पास बैक टू स्कूल सेल के लिए एक बेहतरीन मार्गदर्शिका भी है जो आपको बेहतरीन से बेहतरीन आइटम खरीदने में मदद कर सकती है जैसे की टैबलेट वेबकैम प्रिंटर और बहुत कुछ के लिए सिफारिशें दी गई है।
1.HP Spectre x360 2-in-1 (14-ef0045TU): was AU$3,299 now AU$2,639 में इसके भारतीय बाजार में कीमत की बात करे तो आपको यह लैपटॉप लगभगल 2,19,000 हजार के करीब है मगर आपको ये Laptop 1,34,000 मे आएगा।
2.HP Pavilion x360 2-in-1 (14-ek1097TU): was AU$1,399 now AU$1,091 के भारतीय बाजार में की मत की बात करें तो इसका दाम 90 हजार के करीब है मगर आपको यह ऑफर में मात्र 77 हजार रुपये में मिलेगा
3.HP Omen 16 (16-wf0050TX): was AU$3,599 now AU$2,159 है। तो वही भारतीय बाजार में इसकी कीमत की बात करे तो 1,79,000 रुपये के करीब आता मगर आपको ये लैपटॉप सेल में तकरिबान 1,39,999 रुपये के करीब आएगा।