Gold & Silver Price Update: सोने चांदी का भाव हर रोज बदलता रहता है. कभी आप सोना-चांदी सस्ते में अपने घर ले आते हैं तो कभी ये आपकी जेब पर महंगा पड़ जाता है. लेकिन अगर आज आपका सोना या चांदी खरीदने का दिल है, तो आप रुक जाइए क्योंकि आपको नुकसना हो सकता है. हम आपको सोने और चांदी का ताज़ा भाव बताएंगे जिससे जानकारी लेकर आप खुद को फायदा पहुंचा सकते हैं.
दरअसल, आज सोने के रेट में कोई इज़ाफा नहीं हुआ है. दरअसल 24 कैरेट गोल्ड के भाव में भी कोई इज़ाफा नही हुआ है. दरअसल 24 कैरेट (24 Caret gold Price) के वाले 99.99% शुद्धता वाले सोने की कीमत की बात करें तो पिछले दिन इसका भाव 63 हजार 870 रुपये प्रति 10 ग्राम था. तो वही आज भी इसके भाव में कोई इजाफा देखने को नही मिला है. जिसके बाद से 24 कैरेट वाले 99.99% के सोने का भाव 63 हजार 870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
जानें 22 कैरेट सोने का भाव (22 caret Gold Price)
आपको बता दें की 24 कैरेट वाले गोल्ड (Gold) का भाव 63 हजार 870 रुपये प्रति 10 ग्राम है. तो वही 22 कैरेट वाले सोने का भाव में भी कोई इजाफा देखने को नही मिला है. आपको बता दें की 31 दिसंबर 2023 को 22 कैरेट सोने का भाव 58 हजार 550 रुपये था. तो वही इसके भाव (Price) में आज कोई बदलाव देखने को नही मिलेगा जिसके कारण आज यानी 01 जनवारी को 22 कैरेट गोल्ड का भाव 58 हजार 550 रुपये ही है.
जानें 18 कौरेट सोने का भाव (18 Caret Gold Price)
दरअसल 22 कैरेट गोल्ड का किमत 58 हजार 550 रुपये प्रति 10 ग्राम है. तो वही 18 कैरेट वाले सोने की कीमत की बात करें तो इसके भाव में भी कोई बढ़ोतरी देखी नही गई है। बता दें की 29 दिसंबर को 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 47 हजार 900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. तो वही आज यानी 01 जनवारी 2024 को भी इसके भाव में कोई इजाफा नही हुआ है. जिसके कारण इसका भाव 47 हजार 900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ही है. यानी आज 01 जनवारी 2024 को 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सभी प्रकार के सोने के दर में आपको बढ़ोतरी देखने को नही मिला है.
आज का चांदी का भाव (Silver Price)
चांदी की कीमतों की बात करे तो पिछले दिनो इसकी किमत 78 हजार 300 रुपये प्रति किलोग्राम थी. आपको बता दें की आज भी इसकी कीमत में आपको 300 रुपये का इजाफा देकने को मिला है. जिसके बाद चांदी की कीमत 78 हजार 600 रुपये प्रति किलोग्राम ही है. दरअसल चांदी के भाव में आपको 300 रुपये का बदलाव देखने को मिलेगा.
यहां देखें अपने शहर में सोने का आज का भाव (Gold Price Rate Today)
Ahmedabad | ₹63920 |
Delhi | ₹63970 |
Chandigarh | ₹63970 |
Mumbai | ₹63870 |
Pune | ₹63870 |
Kolkata | ₹63870 |
Chennai | ₹64470 |
Jaipur | ₹63970 |
Hyderabad | ₹63870 |
Lucknow | ₹63970 |