Gold Price: सोना चांदी खरीदना हुआ बेहद आसान, एक झटके में 3000 सस्ता हुआ, यहां देखें आज का रेट

Follow Us

Gold price rate today: दरअसल भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) के अनुसार दिनांक 14 दिसंबर 2023 की सुबह सोना (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. दरअसल सोना 55 हजार 900 रुपये प्रती 10 ग्राम के करीब आंकी गई है, तो वही चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट देखने को मिली हैं. करिब 70 हजार 800 रुपये प्रति किलो से अधिक की दर पर है. आपको बता दें की 99.99 प्रतिशत शुध्दता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत फिलहाल 60 हजार 530 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. जबकि 99.99 शुध्दता वाले चांदी की कीमत 75 हजार 080 रुपये प्रति किलो है.

आपको बता दें की इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के रिपोर्ट के एक रिपोर्ट के मुताबीक 24 कैरेट सोने की किमत पिछले हफ्ते 62 हजोर 460 रुपय प्रति 10 ग्राम तक देखी गई थी. हालांकी आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 1,930 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई हैं.

gold (4)

यहां देखें सोना कहां कितना हुआ सस्ता

आपको बता दें की सोना और चांदी की बढ़ती कीमतों के बिच एक राहत भरी खबर सामनें आ रही हैं दरअसल  गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार 24 करैट वाले सोने की कीमत में आज फिर 420 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई हैं, तो वही 22 कैरेट वाले सोने की किमत की बात करे तो 400 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई हैं.

 

जानिए भारत के 16 अलग-अलग शहरों में सोने (Gold Price) का भाव

 शहर का नाम – 24 कैरेट सोने का भाव

अहमदाबाद – 61,850 रुपये

बैंगलोर – 61,800 रुपये

भोपाल – 52,200 रुपये

भुवनेश्वर – 61,800 रुपये

चंडीगढ़ – 61,950 रुपये

चेन्नई – 52,285 रुपये

कोयंबटूर – 62,180 रुपये

दिल्ली – 61,950 रुपये

फरीदाबाद – 52,150 रुपये

गुड़गांव -52,100 रुपये

हैदराबाद- 61,800 रुपये

जयपुर- 61,950 रुपये

कानपुर -52,290 रुपये

केरल – 61,800 रुपये

कोच्चि -52,290 रुपये

अमृतसर-52,200 रुपये