UPSC Naukri: बिना परीक्षा दिए बने सरकारी ऑफिसर, भारत सरकार दे रही मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता

Follow Us

UPSC Naukri: भारत सरकार (Government of India) एक नया मौका दे रही है, अगर आप भी सरकारी ऑफिसर (Government officer) बनना चाहते है. यह सुनाहरा मौका (Golden Chance) आपके लिए है, यह मौका  उन उम्मीदवारों के लिए है जो संघ लोक सेवा आयोग UPSC के द्वारा भारत सरकार में अधिकारी बनना चाहते है. दरअसल इन पदों की भर्ती के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं.

आपको बता दें की इसका आवेदन शुरु हो चुका है, और आप यह आवेदन 15 दिसंबर तक कर सकते है. आवेदन करने के लिए आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (upsconline.nic.in और upsc.gov.in) पर जाना होगा.

upsc

UPSC में किस पद पर आवेदन कर सकते हैं.

दरअसल यह भर्ती निम्न पदों के लिए कर सकते हैं, जैसे- सिग्नल इंटेलिजेंस निदेशालय, एकीकृत रक्षा कर्मचारी मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय में ट्रांसलेटर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके अलावा मुंबई, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय और असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल पद कें भी दो रिक्त भरे जाएंगे

upsc (1)

जानें आवेदन की शुल्क

दरअसल कुछ उम्मीदवारों के लिए आरक्षण भी दिया गया है. जैसे- (महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों का कोइ शुल्क नही लगेगा) इसके अलावा बाकी आवेदन करताओं पर शुल्क के तौर पर 25 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. आप इस आवेदन का शुल्क बैंकिंग सुविधा से कर सकते हैं.

upsc (2)

यहां देखें कैसे करें आवेदन

भारत सरकार द्वारा जारी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

ऑनलाइन भर्ती आवेदन के लिए (ओआरए)” पर आपको क्लिक करना होगा.

फिर आपको एक नया पेज खुलेगा.

आप यहां अपनी पूरी जानकारी साझा करेंगं

फिर आपको आवेदन का शुल्क जमा करना होगा.

आवेदन के बाद आपको फॉर्म जमा करना होगा