Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G प्लान, बस इतनी है कीमत, जानकर हो जाएंगे हैरान

Follow Us

Vodafone Idea: भारत देश में जियो (Jio) एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) टेलीकॉम (Telecome) की प्रमुख कंपनीयां (Company’s) हैं. आपको बता दे की एयरटेल और जियो पहले ही आपने यूजर्स (Users) के लिए 5G सर्विस (Service) पेश कर चुकी है. और वो अपने यूजर्स को बेहतरीन सर्विस भी दें रही है. लेकिन अब इस लिस्ट में Vodafone idea  ने भी इन्ट्री (Entry) मार ली है. आपको बता दे की कंपनी की तरफ से अब 5G के प्लान का ऐलान कर दिया गया है. VI (Vodafone idea) के यूजर्स को नए साल से पहले 5G सर्विस का गिफ्ट दिया जाएगा.

दरअसल Vodafone idea ने 5G सर्विस का ऐलान कर दिया है और यह सर्विस नए साल (New Year) से पहले शुरु कर दि जाएगी, इसी बीच कंपनी यह भी ऐलान किया है की 22 करोड़ से अधिक यूजर्स को 5G की सर्विस दि जाएगी. इसी के साथ कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है की शुरुआती फेज में भारत के किस क्षेत्र में Vi की 5G सर्विस मिलेगी.

vi (1)

सिम कार्ड बदलने की जरुरत नहीं

दरअसल Vodafone idea कि तरफ से साफ कर दिया गया है की यूजर्स को सिम बदलने की जरुरत नही है 4G सिम पर ही काम करेगा 5G नेटवर्क यानी ग्राहक को अपने पुराने सिम कार्ड में नए रिचार्ज के साथ 5G सर्विस का लुफ्त उठा पाएंगे. लेकिन कंपनी ने शुरुआती दौर में कुछ सेलेक्टेड लोकेशन में ही 5G  सर्विस को शुरु किया जाएगा.

vi (2)

यहां देखें प्लान कि कीमत

दरअसल आप Vi के प्रीपेड कस्टमर हैं और आप इस कंपनी की 5G सर्विस का लाभ उठाने चाहते हैं तो आपको Vodafone idea का 475 का प्लान लेना होगा. और अगर आप पोस्टपेड के ग्राहक है तो आप को VI का ये प्लान REDX 1101 लेना होगा. यूजर्स इन दोनो प्लान से हाई स्पीट इंटरनेट का लाभ उठा पाएंगे.