Jio ने लॉन्च किया 3 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से चलाने वाला रिचार्ज प्लान, कीमत सिर्फ इतनी

Follow Us

Jio Recharge Plane: जियो (JIO) देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) में एक है. बता दें कि रियो की पुरे भारत (India) में लगभग 44 करोड़ से अधिक यूजर्स (Users) है. दरअसल जियो अपने ग्राहकों (Customer) के लिए एक से बढ़कर एक नए-नए ऑफर (Offer) लाती रहती है. आपको बता दें कि जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लाया है. अगर आपका बजट कम है तो अब आपको घबराने की अवश्यकता नही है. क्योंकी जियो ने अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) लेकर आया है.

दरअसल हम जियो के जिस रिचार्ज प्लान की बात कर रहें है वो कोई और नही बल्की 129 रुपये वाला रिचार्ज प्लान है. आपको इस रिचार्ज प्लान में 2 GB डेटा, अनलिमीटेड Jio-to-Jio कॉलिंग की सुविधा दि जा रही है. साथ ही अन्य किसी नेटवर्क पर 1,000 मिनट कॉलिंग दिया गया है. इसके अलावा आपको इस रिचार्ज प्लान में 300 एसएमएस की सुविधा भी दि गई है. आपको ये प्लान 28 दिनों के लिए दिया जा रहा है.

jio (1)

जानें जियो के रिचार्ज प्लान के बारें में

आपको बता दें कि जियो अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक नए-नए रिचार्ज प्लान के ऑफर लाता रहता है. जिससे ग्राहकों को काफी सुविधा होती है. फिलहाल हम जियो के जिस ऑफर के बारें में बता रहे है वो 155 रुपये वाला है. इस प्लान में आपको कुल 3GB डेटा, 300 एसएमएस और इसके साथ ही Jio-to-Jio अनलिमिडेट कॉलिंग की सुविधा दि गई है.
वहीं दुसरे प्लान की बात करें तो आपको दुसरा रिचार्ज प्लान 239 रुपये का है इसमें आपको रोजाना 1GB डेटा 28 दिनों के लिए देखने को मिलेगा साथ ही इस प्लान में आपको 100 SMS प्रतिदिन दिया जाएगा।

जानें डेटा टॉप-अप प्लान के बारें में

दरअसल कभी-कभी हमारा डेटा बीच में ही खत्म हो जाता है और हमें कुछ जरुरी काम करना होता है तो अब आपको घबराने की अवश्याकता नहीं है. क्यों की अब आप सिर्फ डेटा प्लान ले सकते है लेकिन आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा की ये प्लान तब ही आप ले सकते है जब आपका टॉक-टाईम प्लान एक्टिवेट हो. दरअसल आप 15 रुपये से लेकर 61 रुपेय तक का डेटा टॉप-अप ले सकते है.