Vodafone Idea के बारे में आई ये खबर, रातों रात हुआ शेयर का ये हाल

Follow Us

Vodafone idea शेयर का हाल: टेलीकॉम सेक्टर की सबसे टॉप कंपनी में से एक Vodafone Idea के शेयर रेट में हाल फिलहाल में 12 प्रतिशत की मंदी नजर आई है। हाल ही में कंपनी ने अपनी बोर्ड बैठक भी रखी थी। और अपनी इस बैठक में उन्होंने ₹45,000 करोड़ जितनी भारी राशि को जुटाने का निर्णय लिया है। और उन्होंने इस ठोस निर्णय को कमर कस के पूरा करने का मन बना लिया है।

कंपनी का निर्णय 

हालांकि इस सब के बाद अब ब्रोकरेज फर्म्स इस स्टॉक पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। और इसके पीछे कई बड़े कारण भी है। दर असल उनका अनुमान है कि कंपनी अब आने वाले समय में अपनी 5g की सुविधाएं लाने पर ध्यान दे रही है। और इस कारण से उन्होंने ये निर्णय लिया है। पर उनका ये निर्णय इतने बड़े काम के लिए काफी नहीं नजर आ रहा है।

कुछ अन्य जानकारी 

आपको बता दें कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Nomura ने इस स्टॉक पर ‘Reduce’ की रेटिंग के साथ ही टारगेट प्राइस ₹6.5 प्रति शेयर पर निर्धारित किया है। और बीते बुधवार को इस स्टॉक की कीमत ₹14 प्रति शेयर थी।

क्यों आया उछाल 

सूत्रों के अनुसार वोडाफोन आइडिया के शेयर के दामों में ये अचानक आया उछाल कंपनी के प्रमोटरों द्वारा इक्विटी निवेश के मध्य हुआ है। बीते साल के अक्टूबर में, वोडाफोन आइडिया प्रबंधन ने बताया था कि प्रमोटरों की ओर से 2,000 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता दिसंबर तिमाही में की जानी चाहिए।

ऑफिसर ने किया रिजाइन 

और अब ये जानकारी भी सामने आ रही है कि मैनेजमेंट के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता का राजीनामा भी आ चुका है। और Vodafone Idea ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि Chief Regulatory Officer P Balaji ने राजीनामा जमा कर दिया है।