Don’t buy Expensive smartphone: आज के जमाने में स्मार्टफोन (Smartphone) हमारे जिवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। दरअसल देश और दुनिया में क्या चल रहा है इसकी जानकारी हमें स्मार्टफोन के माध्यम से बहुत जल्द मिल जाती है. और भी कई तरीके के कार्य हम स्मार्टफोन के जरिए आसानी से कर सकते हैं। लेकिन मौजूदा समय में स्मार्टफोन की कीमतों (Price) में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। आज के समय में हर कंपनी (Company) के पास एक लाख रुपए से ऊपर की बजट का भी स्मार्टफोन मौजूद है. हम जानते हैं कि जितना महंगा स्मार्टफोन होगा उसमें फीचर्स (Features) भी काफी बेहतर होंगे. दरअसल लोग महंगा फोन इसलिए भी खरीदते हैं कि उन्हें स्टोरेज (Storage) ज्यादा मिल सके साथ कई लोग तो सिर्फ कैमरे (Camera) के कारण ही महंगा स्मार्टफोन खरिद लेते है.
महंगे फोन खरीदने के फायदे
आपको बता दें कि अगर आप महंगा फोन खरीदने हैं तो आपको उसमें कई तरह के अपडेटेड फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं इस फोन में आपको बेहतरीन कैमरा आकर्षक लुक और दमदार प्रोसेसर दिया जाता है साथ ही फोन में आपको कई तरह के हिडेन फीचर्स भी देखने को मिलते हैं तो वही फोन पर आपको पब्लिक एक्सट्रैक्शन भी देखने को मिलता है।
महंगे स्मार्टफोन खरीदने के नुकसान
दरअसल आप एक महंगा फोन खरीदने हैं तो आपको कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ा सकता है मान लीजिए कि अपना साल 2024 में कोई महंगा 1 लाख रुपये वाला स्मार्टफोन खरीदा और वह अगले साल ही टेक्नोलॉजी में पुराना हो गया। आपको बता दें कि महंगा फोन अगर आपके हाथ से गिर जाता है और टूट जाता है तो उसके रिपेयरिंग में भी अच्छा खासा खर्च करना पड़ता है इतना ही नहीं महंगे फोन के एसेसरीज भी काफी कीमत वाले आते हैं कई बार तो लोग महंगा फोन लेकर समाज का दबाव महसूस करते हैं। दरअसल आपको अपने बजट और आवश्यकता के अनुसार ही फोन खरीदना चाहिए