iPhone 17 को लेकर Apple ने की बड़ी घोषणा, जानें फिचर्स कीमत से लेकर लॉन्च डेट सब कुछ

Follow Us

iPhone का क्रेज लोगों के बीच दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कुछ समय से iPhone को लेकर लोगों के बीच क्रेज काफी ज्यादा बढ़ चुका है. हालांकि iPhone काफी महंगा होता है फिर भी इसकी बिक्री भारत तथा ग्लोबल बाजार में बड़ी संख्या में होती है. iPhone को पसंद करने के लिए लोगों के पास कई तरह के तात्पर्य मौजूद है. दरअसल iPhone का कैमरा काफी बढ़िया होता है या फोन काफी स्मूत चलता है.

आपको बता दें कि इस साल कंपनी (Company) iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने जा रही है दरअसल iPhone 16 को लेकर रोजाना कोई ना कोई अपडेट (Update जारी की जा रही है लोग अब iPhone 16 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसी बीच iPhone 17 की भी बात चल रही है ताजा जानकारी के अनुसार आईफोन 17 साल 2025 में पेश किया जा सकता है दरअसल या iPhone 2nm प्रोसेसर (Processor) पर बने हुए हैं.

iphone 17 update

जानें iPhone 17 Features के बारे में

आपको बता दें कि आईफोन 17 दुनिया का पहला प्रोसेसर लेस फोन होने वाला है एक रिपोर्ट के अनुसार क्यूपर्टिनो कंपनी कथित तौर पर iPhone 17 pro और iPhone 17 pro Max को लॉन्च करने वाली है. आपको बता दें कि iPhone 15 pro मॉडल Apple का पहला मोबाइल था जिसमें 3nm a17 pro चिप से लैस बनाया गया था. हालांकि अभी भी आईफोन में 4nm a16 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया जाता है।

iPhone Cheapsetless के बारे में

iPhone आने वाले समय में 2nm चिप के साथ Mac मॉडल में पेश करने की योजना बना रही है दरअसल iPhone 17 pro और iPhone 17 pro Max बाजार में तहलका मचाने के लिए कई तरह के बदलाव करने वाला है दरअसल इस फोन के मॉडल को पिछली पीढ़ी को चिपसेट से लैस देखा जा सकता है