मात्र 125 रुपए में घर ले आएं ये नया स्मार्टफोन, इस साइट से अभी कर सकते हैं ऑर्डर

Follow Us

Reliance Jio एक बार फिर से एक बेहतरीन ऑफर के साथ आ गई है। और इस बार उन्होंने बाजार में स्मार्टफोन लॉन्च किया है। और वो भी सिर्फ 125 रूपए में। जी हां आपने बिलकुल सही सुना, सिर्फ 125 रुपए। पर आखिर कैसे, आइए जानते हैं। दर असल रिलायंस ने अपना 4g फीचर फोन लॉन्च किया है। और इस फोन का नाम है, जियो फोन प्राइमा जिसे फिलहाल भारत में ही लॉन्च किया गया है। और ये फोन मात्र 2599 की मामूली कीमत पर बाजार में आया है। जिसे अगर आप चाहें तो 125 रुपए में ही घर ला सकते हैं।

दर असल इसके लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा लेना होगा। वहां आप कम से कम ईएमआई पर इस फोन को खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन सा बैंक आपको किस कीमत पर ये फोन ईएमआई में देने को तैयार है।  Indusind Bank में आपको 15% ब्याज देना होगा, और आपकी ईएमआई 126.02 रुपए की होगी जिसकी कुल कीमत 3024 रूपए बनती है। वहीं Citibank में आपको 16% के ब्याज के दर से कुल 127.26 रुपए देने होंगे और आपकी कुल कीमत 3054 रुपए जितनी होगी। Bank of Baroda आपको 16 प्रतिशत के ब्याज पर ये फोन दे रहा है जहां आपको 127.26 रुपए की मामूली ईएमआई पर 3054 रूपए में ये फोन मिलेगा।

वहीं Kotak Bank में ये ब्याज दर 16% की है और वहां आपसे 127.26 रुपए की ईएमआई ली जाएगी और 3054 रुपए में ये फोन आपका हो जाएगा। HSBC Bank में आपको 15% का ब्याज देना होगा और 126.02 की ईएमआई भरने पर ये फोन आपको 3024 रुपए में दे दिया जाएगा। वहीं Jammu and Kashmir Bank Limited में ये दर 14.99% की है जिसके लिहाज से आपकी 126 रुपए की ईएमआई बनती है और कुल राशि 3024 रुपए की हो जाती है। और Federal Bank में आपको 15% ब्याज दर पर 126.02 ईएमआई भरनी होगी जिसके बाद आप 3024 में ये फोन घर ले जा सकते हैं। वहीं ICICI Bank में आपको 15.99% रुपए का ब्याज देना है और ईएमआई 127.24 रुपए की होगी और कुल राशि 3054 रुपए की।