Jio ग्राहकों की मौज ही मौज! सिर्फ 101 रुपये में मिलेगा 100GB डाटा

Follow Us

Jio Recharge: रिलायंस जियो (Reliance Jio) कंपनी (Company) भारत देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी (telecom company) है। दरअसल भारतीय बाजार में जियो (Jio) ने पिछले साल ही वायरलेस ब्रॉडबैंड (wireless broadband) सेवा की शुरुआत की है फिलहाल जियो कि ब्रॉडबैंड सेवा भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है आपको बता दे की ब्रॉडबैंड और फाइबर से आपको बिना वायर (Wire) के इंटरनेट कनेक्टिविटी यूजर्स (internet connectivity users) को दी जाती है। दरअसल जियो और फाइबर ने दो नए प्लान (Plan) पेश किया है।

जियो कंपनी (Jio Company) अपनी और फाइबर सर्विस के जरिए यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट तथा वाईफाई कनेक्टिविटी मिलती है। जिसके लिए यूजर को जियो से कनेक्शन प्राप्त करना होता है आपको बता दें कि जियो और फाइबर उन इलाकों में भी मिल सकता है जहां केवल आधारित ब्रॉडबैंड की सेवा उपलब्ध नहीं है आपको जियो और फाइबर के तहत 1gbps तक की स्पीड देखने को मिलती है।

Bharat Fast

जानें जियो फाइबर (Jio Fiber) के रिचार्ज प्लान (Recharge Plan)

जियो और फाइबर के रिचार्ज प्लान की बात करें तो आपको इसमें बेस रिचार्ज प्लेन ₹599 से ही शुरू होता है जिसमें आपको 30Mbps की बेस स्पीड देखने को मिलती है। दरअसल इस प्लान के साथ-साथ आपको Disney+ Hotstar अमेजॉन प्राइम और सोनीलिव जैसे 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन भी दिए जाते हैं

यहां देखें जियो (Jio) और फाइबर (Fiber) के दो नए प्लान (Plan)

जियो और फाइबर यूजर के लिए जियो ने दो नए प्लान पेश किए हैं अगर आपका महीने का रिचार्ज प्लान खत्म हो जाता है तो आप डाटा बूस्टर पैक का रिचार्ज किया जा सकता है। दरअसल जियो के नए प्लान की बात करें तो आपको 101 रुपए में 100GB प्रदान करता है तो वही 251 रुपए के डाटा बूस्टर में आपको 500GB डाटा देखने को मिलता है हालांकि आप इस डाटा बूस्टर का तभी इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपका रिचार्ज प्लान एक्टिवेट हो।