Jio, Airtel का खेल खत्म, अब BSNL ने कर दी बड़ी घोषणा

Follow Us

BSNL ने उनके सारे उपभोक्ताओं के लिए हरदम कम कीमत के रिचार्ज के ऑफर लाए हैं। ऐसे में अब वो एक और खुशखबरी लाई है। BSNL अब 4g की सुविधा ला रहा है। और जल्द ही ये शुरू हो जाएगी। और 2024 के खत्म होते तक देश भर में सभी इसका लाभ ले सकेंगे। इसके लिए वो बहुत तेजी से काम कर रहे हैं। और देश भर में जगह जगह उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है। ताकि वो सभी तक ये suvjdga जल्द ला सकें।

चला सकेंगे हाई स्पीड नेट

कम कीमत के रिचार्ज के छेत्र में बीएसएनएल सबसे आगे है। और बहुत लोग बीएनएलएस का इस छेत्र में आने का इंतजार भी कर रहे थे। फिलहाल उनकी कई जगह पर टेस्टिंग चल रही है ताकि वो इस सुविधा को जल्द आरंभ कर सकें। इस सुविधा के आने के बाद सबसे बड़ा झटका एयरटेल और जियो को होने वाला है। क्योंकि बीएसएनएल अपनी कम कीमत के लिए मशहूर है जो उनके लिए एक मुसीबत की बात हो सकती है।

चल रही है फिलहाल टेस्टिंग

रिपोर्ट के अनुसार अभी टेस्टिंग का काम उत्तर प्रदेश की ओर हो रहा है। और जल्द ही अब ये जोधपुर में होगा। ये पूरा काम मेड इन इंडिया हो रहा है। और 4g का लाभ देने के लिए अब सिम भी अपग्रेड किए जा रहे हैं। 2024 के बाद 2025 में बीएसएनएल 5g सुविधा भी लाने वाली है।  औरे इन कामों के लिए बीएसएनएल ने TCS और ITI को करीब 19,000 करोड़ का आर्डर दिया है। और वो लोग इस पर काफी तेजी से जुट गए हैं।