Jio की बढ़ी मुश्किले, ये कंपनी मात्र 80 रूपये में दे रही 1 महीने अनलिमीटेड कॉलिंग के साथ सबकुछ!

Follow Us

Prepaid Recharge : आज के जमाने में लोग इन्टरनेट (Internet) का भर पुर इस्तेमाल कर रहे है, जिस कारण इसकी किमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है| दरअसल भारत (India) दुनिया का दुसरा सबसे बड़ा इंटरनेट इस्तेमाल (Internet User) करने वाला देश है. तो वही भारत में जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनीया (Telecom Company) है. जो अपने ग्राहको (Customer) के लिए हर दिन कोई ना कोई नया प्लान ऑफर (New Plane Offer) लाती रहता है. फिर भी कुछ ऐसे लोग है जिनको इन कंपनीयो का प्लान काफी महंगा लगता है तो अब आप को घबराने की जरुरत नही है.

आपको बता दें की भारत की एक ऐसी कंपनी है, जो जियो और एयरटेल से सस्ता इंटरनेट प्लान (Internet Plane) लेकर आइ है| दरअसल आपको रोजाना इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए जियो और एयरटेल को लगभग 10 रुपये चुकाने पड़ते है. अगर आप इस कंपनी का इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, तो आपको रोजाना मात्र 2.65 रुपये चुकाने पड़ेंगे. हम जिस कंपनी की बात कर रहे है वो कोई और नही बल्की भारत के सबसे पूरानी टेलीकॉम कंपनी BSNL है. आपको बता दे की बीएसएनएल अब मात्र 797 के रिचार्ज पर आपको 300 दिनों के लिए सबकुछ देगी.

bsnl jio

 

797 रुपये के रिचार्ज में क्या-क्या मिलेगा?

आपको बता दें की 797 रुपये का रिचार्ज प्लान 300 दिन की कुल वैलिडिटी के साथ आएगा. किमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए तो यह काफी कम है.  आपको बता दें अगर आप इसे महीने के हिसाब से देखेंगे तो आपको मात्र 80 रुपये पड़ंगे. वही ग्राहकों को फ्रीबीच के रुप में 60 दिनो के लिए अनलिमीटेड वॉयस कॉलींग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और साथ ही 2GB डेटा मिलेगा| हालांकी डेटा खत्म होने के बाद भी ग्राहक 40Mbps की रफ्तार से इंटरनेट यूज कर पाएंगे. तो वही बाकी बचे 240 दिन आपको सिम कार्ड एक्टिव रहेगा.

क्या 240 दिनों के लिए फ्रीबीज मिलेगा?

दरअसल आपको BSNL के इस प्लान से आपको केवल 60 दिनो के लिए ही कॉलिंग एसएमएस या इंटरनेट मिलेगा, बाकी के 240 दिन आपका सिम एक्टिव रहेगा इस दौरान आपको फ्रीबीज की सेवा नही मिलेगी| अगर आप बचे हुए दिनों में इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते है ता आपको रिचार्ज कराना होगा|