चंद मिनटों में थ्री व्हीलर बन जाएगी स्कूटी में, नया गाड़ी लॉन्च कर तहलका मचा दिया हीरो ने

Follow Us

भारत (India) मे सभी लोगो को गाड़ियों (Car) एयर टू व्हीलर का काफी ज्यादा शौक है और लोग इसको काफी पसंद करते है वही काफी सारी कंपनी अभी नए नए इन्वोवशन भी कर रही है जहां अभी हीरो ने एक कमाल का नया इन्वोवशन किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अभी एक ऐसा इलेक्ट्रिक वेहक़ील (Electric Vehicle) मार्केट में लॉन्च किया है जो टू व्हीलर और थ्री व्हीलर दोनों ही रूप में काम कर सकता है। इसके बारे में अभी काफी ज्यादा ही चर्चा हो रही हैं।

हीरो ने लॉन्च किया सर्ज :

हीरो ने अभी इस गाड़ी का नाम सर्ज (Surge) रखा है जहां उन्होने जयपुर में आयोजित इन्वोवशन सेंटर में सर्ज की मल्टी पेपर्स का थ्री व्हीलर कॉन्ट्रैक्ट पेश किया है। यव थ्री व्हीलर के साथ इलेक्टिक स्कूटी का भी काम कर सकता है और कुछ ही मिनट में आप इसको बदल सकते है।

ये गाड़ी कुक उन लोगो के लिए बनाया जा रहा है खुद के लिए और छोटे लेवल ओर कार्गो या ट्रांसपोर्ट का काम। करना चाहते है। इस वाहन में दो इलेक्ट्रिक यूनिट मिलकर एक यूनिट बन जाता है, इसमे कुल 2 लोगो के बैठने की जगह होगी और इसको काफी उपयोगी माना जा रहा है।

मात्र 3 मिनट में कर लेंगे बदलाब

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी का दावा करना है कि आप इसजो टू व्हीलर से थ्री व्हीलर मात्र 3 ही मिनट में बना सकते है और ये करना काफी ज्यादा आसान है। कंपनी इन मॉडल के कुल 4 वैरिएंट में लॉन्च करने के बारे में सोच रहे है।