भारत मे नही चलेंगे 2G, 3G! Jio के दावे के बाद मोबाइल यूज़र्स चिंतित

Follow Us

भारत (India) मे टेलीकॉम सेक्टर में Jio ने बदलाब लाया था जहां आपकी जानकारी के किए बता दे कि उनके आने के बाद जी ये बदलाब हुआ था इसी कारण सभी लोग 4जी आया गया था जहां आपकी जानकारी के लिए बता दे उसने बी क्रांति ला दी थी।

इसी बीच में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिओ ने अभी 3जी और 2जी नेटवर्क को बंद कर देना चाहिए। हालांकि इस से क्या बदलाब हो जाएगा या भी क्या ही अलग होने वाला है इसके बारे में पता चलेगा।

इस से पहले भी रिलायंस जियो ने ये मांग करी है कि 2जी मुक्त कर देना चाहिए और इन दोनों ही नेटवर्क को फेज आउट कर देना चाहिए। इस बार ट्राई के कंसल्ट पेपर पर रिलायंस जियो ने ये0 बात लिखी है और उन्होंने बोला है कि इन नेटवर्क को हटा देना चाहिए।

हालांकि आपको जानकार हैरानी कि अभी भी भारत मे अभी भी 30 करोड़ ऐसे यूजर है जो या तो 2जी या 3जी इस्तेमाल करते है और इसी कारण इनको बंद करने से काफी लोगो को परेशानी हो सकती है। ये वो यूजर है जो अभी भी फीचर फ़ोन का इस्तेमाल करते है।

इस मामले में जिओ ने बयान दिया “सरकार को एक पॉलिसी और गाइडपाथ के साथ आना चाहिए, जिसमें 2G और 3G नेटवर्क को पूरी तरह से बंद करने की जानकारी हो।इसकी मदद से बेवजह की नेटवर्क कॉस्ट से बचा जा सकेगा और कस्टमर्स 4G व 5G नेटवर्क पर माइग्रेट कर सकें. इससे 5G के इस्तेमाल और इकोसिस्टम को बेहतर करने में मदद मिलेगी।