इस देश ने बनाया आईफोन से भी तगड़ा फोन, फीचर्स जान छूटे आईफोन वालों के पसीने

Follow Us

चीन की एक कंपनी huawei ने मार्केट में एक नया फोन ला कर के खलबली मचा दी है। इन्होंने एक ऐसा फोन लांच कर दिया है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये आईफोन से भी ज्यादा बढ़िया है। आइए जानते हैं कि आखिर इस फोन को क्या क्या खासियत है जो इसे आईफोन से भी अच्छा बनाता है। इस फोन का नाम है Huawei Mate 60, और ये फोन फिलहाल चीन में ही उपलब्ध है। इस फोन के बारे में ये जानकारी आई है कि कुछ कारणों से इस फोन को अमेरिका में बैन कर दिया गया है। और इस बैन के बाद इस फोन की बिक्री में काफी फर्क देखने को मिला था। और इस कंपनी को कैफ नुकसान भी उठाना पड़ा था।

पर अब इन्होंने अपने नए फोन के साथ वापसी कर ली है। इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच 440 PPI, OLED डिस्प्ले दिया जाता है। और इसके साथ ही साथ इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मौजूद है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा, 40 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 48 MP का टेलीफोटो लेंस शुमार है। और इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा भी प्रदान किया गया है। यह स्मार्टफोन HarmonyOS 4 पर ऑपरेट होता है । इसमें 5000 mAh की बैटरी भी दी गई है। और इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 512GB स्टोरेज से भी लैस है।

और इस फोन की ये खासियत इसे बाकियों से अलग करती है। अब इतने अच्छे फीचर देने के बाद आखिर इसने कुछ तो कमाल करना ही था। और वो इसने कर दिया गया और अब ये बिक्री के मामले में आईफोन के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है। और आईफोन को कड़ी टक्कर दे रहा है। और ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही ये बिक्री के मामले में पूरी दुनिया में आईफोन को भी पीछे छोड़ देगा।