अब देना होगा ज़ायदा पैसा! ग्राहकों को झटका, एक बड़ा फैसला लेने जा रही है Jio, Airtel

Follow Us

Telecom Company Offer Update: एयरटेल (Bharti Airtel) और जिओ (Jio) करने वाला है एक ऐसा धमाका जिससे करोड़ों यूजर्स को झटका लग जाएगा जी हां यह दोनों कंपनियां (Company) जून (June) से फ्री (Free) मिलने वाली अनलिमिटेड (Unlimited) 5G डाटा से मिलने वाले लाभ को खत्म कर सकती है और साथ ही महंगे 5G प्लान (Plan) भी लॉन्च (Launch) कर सकती है

जिसके बाद यूजर्स को प्लान में मिल रहे डेटा के अलावा 5G डेटा के लिए अलग से चार्ज देना होगा । आपको बता दे अक्टूबर 2022 में एयरटेल और जिओ ने देशभर में 5G सर्विस लॉन्च किया था जहा दिसंबर 2023 में इन दोनो कंपनियों ने पूरे देशभर में 5G रोल आउट का फर्स्ट ट्रायल पूरा कर लिया है।

bharat fast

मोबाइल कंपनियां टैरिफ को 20% तक कर सकता है महंगा

वही एक्सपर्ट का कहना है की इस साल की सितंबर में यह दोनों कंपनियां मोबाइल टैरिफ को 20% तक महंगा कर सकती है टैरिफ महंगा करके दोनों कंपनियां 5G के लिए हो रहे भारी इन्वेस्टमेंट और ज्यादा कस्टमर प्राप्ति के लागत से अपने ROCE को बेहतर करना चाहती है। आपको बता दे कि करीब 1 साल से एयरटेल और जिओ यूजर्स को 4G की रेट पर 5G सर्विस का ऑफर दे रही है जहां अब इसमें बदलाव लाने की तैयारी की जा रही है तो वही Vodafone-idea और BSNL ने अभी तक कोई भी 5G सर्विस लॉन्च नहीं किया है

Airtel और Jio देगा 40% डेटा ऑफर (Offer)

बता दे की एयरटेल और jio के करीब 70 करोड़ यूजर्स है जहा अब इन यूजर्स को मिल रहे फ्री 5G डेटा का लाभ उठाना बंद हो सकता है हालाकि अभी तक इन कंपनियों ने इस संबंध में कुछ कहा नहीं है लेकिन एक्सपर्ट का मानना है की यूजर्स को 5G डेटा के लिए 5 से 10 % तक का ज्यादा चार्ज करना पड़ेगा जिसके साथ यूजर्स को मिलने वाले डेटा के मुकाबले 30 से 40 % डेटा ऑफर किया जायेगा. वही अब देश के सभी कंपनियां अपना एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर बढ़ाने की कोशिश में लगी है जिससे वो अपना 5G इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पेक्ट्रम के खर्चे को निकाल सके।