सोना-चांदी खरीदने वालो की मौज ही मौज! एक झटके में 1200 रुपये सस्ता हुआ सोना, यहां देखें आज का भाव

Follow Us

Gold & Silver Price Rates: आपको बता दे की भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 11 दिसंबर 2023 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में मामुली गिरावट देखने को मिली है. दरअसल सोना 57 हजार 050 रुपये प्रती 10 ग्राम के करीब है, तो चांदी की कीमत 75 हजार 800 रुपये प्रति किलो से अधिक की दर पर है. यही नहीं राषट्रीय स्तर पर 99.99 प्रतिशत शुध्दता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 61 हजार 230 रुपये प्रति 10 ग्राम के आप पास है. जबकि 99.99 शुध्दता वाले चांदी की कीमत 75 हजार 580 रुपये प्रति किलो है.

दरअसल इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार यानी 10 दिसंबर 2023 को 99.99 प्रिशत शुध्दता वाले 24 कैरेट सोने कीमत 62 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जो मंगलवार को इसकी कीमत कम होकर 61 हजार 230 रुपये तक आ पहुंची है. इस प्रकार शुध्दता के आधार पर सोना और चांदी के रेट में गिरावट आई है.

edddd

यहां देखें सोना कहां कितना हुआ सस्ता (Today Gold Price Rate )

दरअसल सोना और चांदी की बढ़ती कीमतों से लोगो को राहत मिली है. आपको बता दें की गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबीक 24 करैट वाले सोने की कीमत में आज 1 हजार 270 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आइ है वही 22 कैरेट वाले सोने की बात करे तो इसमें 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है जिसके बाद 24 कैरेट सोने की किमत दिल्ली में  61 हजार 230 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकी 22 कैरेट सोने की कीमत 57,050 और 18 कैरेट सोने की कीमत 46,680 रुपय़े प्रति 10 ग्राम है, तो वही चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 62 हजार 420 रुपये है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 58,500 रुपये तो वही 18 कैरेट सोने की कीमत 47, 920 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबइ में 24 कैरेट सोने की कीमत 63 हजार 710 रुपये है तो वही 22 कैरेट सोने की कीमत 57,850 रुपय़े है.  18 कैरेट सोने की कीमत 47,330 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

gold (1)

देखें चांदी कितना हुआ सस्ता (Today Silver Price Rate 

अगर चांदी की बात करे तो एक किलो चांदी के लिए आपको 75 हजार 800 रुपये चुकाने होते थे. आपको बता दें की आज तक के रिपेर्ट के मुताबीक चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली दरअसल आज तक के मुताबीक चांदी 75 हजार रुपये प्रति किलो हो चुका है. अनुमान ये है की सोना 60 हजार रुपये के निचे तक आ सकता है.

silver

यहां देखें आज का सोने का रेट

Ahmedabad₹62330
Delhi₹63800
Chandigarh₹64160
Mumbai₹63710
Pune₹63970
Kolkata₹65140
Ranchi₹64640
Jaipur₹62620
Hyderabad₹63020
Chennai₹62420