sunrisers hyderabad की मालकिन काव्या मारन, कुल कितनी संपत्ति की हैं मालीक, जान कर हो जाएँगे हैरान

Follow Us

Kayva Maran Net Worth: दरअसल IPL मैच के दौरान नारंगी ड्रेस में एक लड़की का डांस (Dance) करते हुए विडियो (Video)  सोशल मीडिया (Social Media) पर खुब वायरल हो रहा है. अब लोग जानना चाहते है की ये लड़की कौन है. जिसका विडियो फोटो इंटरनेट (Internet) पर वॉयरल हो रहा है. इस विडियो में देखा जा सकता है की एक लड़की सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की जर्सी पहने हुए हैं और डान्स कर रही दरअसल यह मिस्ट्री गर्ल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)  के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) यानी मालकिन काव्या मारन (Kaviya Maran) है. दरअसल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) के ख़िलाफ़ मिली रोमांचक जीत के बाद काव्या मारन ने स्टेडियम में जमकर डान्स किया है, जिसका विडियों (Video) और फोटो (Photo) दोनो खुब वॉयरल (Viral) हो रहा है .

आपको बता दें कि काव्या मारन एक क्रिकेट लवर (Cricket Lover) है साथ ही वो एक अच्छी स्कॉलर भी हैं. लोग यें जानना चाहते हैं कि काव्या मारन हो कौन जो हमेशा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ नजर आती है. और हमेशा टीम को चियर करती हुई दिखाई देती है. चलिए आज हम आपको काव्या मारन के बारे में बताते हैं.

kaviya

काव्या मारन का जन्म कब हुआ था

काव्या मारन की बात करें तो ये चेन्नई एक बड़े व्यावसायिक परिवार से तालुक रखती है. दरअसल इनके पिता का नाम कलानिधि मारन है, जो सन ग्रुप के संस्थापक हैं. काव्या मारन का जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में हुआ था. काव्या ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई में पुरी की जिसके बाद वो उन्होंने चेन्नई स्थित स्टील स्टेला मारिस कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की. काव्या ने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए ब्रिटेन का रुख कर लिया जहां से उन्होंने एमबीए में डिग्री हासिल की.

जानें कितनी सम्पती की मालकीन है काव्या मारन

आपको बता दें कि काव्या मारन ने अपनी पढ़ाई पुरी करने के बाद भारत वापस लौट आई और फिर उन्होंने अपने पारिवारिक व्यवसाय सन टीवी नेटवर्क में शामिल हो गई आपको बता दें कि काव्या मारन को क्रिकेट में काफी गहरी रुची है. वो IPL में खिलाड़ियों के ऑक्शन में जिस तरह से बोली लगाती हुई नजर आती है, जिससे साफ पता चलता है की खिलाड़ियों की चयन में उनकी एक अहम भूमिका होती है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो काव्या मारन सैलरी के रुप में सलाना 1.09 करोड़ रुपए लेती है. हालांकी उनकी अनुमानीत कुल सम्पती 409 करोड़ रुपये के आस पास आकी गई है.