Wedding Season: शादीयों के सीजन में साने में लगी आग, ग्राहकों के उड़े होश, यहां देखें आज का रेट

Follow Us

Wedding Season: दरअसल इस सास लगभग 38 लाख शादीयां (Marriages) होनी है इसी बीच सोने (Gold) की किमतों में लगातार उझाल देखने को मिल रहा है, इस साल हर साल के मुकाबले अधिक शादिया हैं. जिसके कारण सोने कि बिक्री (Gold Sell) में तेजी देखने को मिल रही है, और इसके दाम (Price) लगातार बढते जा रहे हैं. सोने की बढती (Gold Price) किमत से खरिदार चिंता में है. ऐसे में ग्राहकों (Customer) कम वजन मे बढियां और हैवी  डिजाइन वाली ज्वेलरी (Jewellery) पर ज्वेलर्स का काफी फोकस कर रहे हैं.

आपको बता दें की सोने की किमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी से बाजार पर आए प्रभाव वेडिंग सीजन को प्रभावित कर सकते है, इस साल शादियों का मुहूर्त दिसंबर और जनवरी से हैं इसी समय लोग सोने की खरिदारी करते है.

wedding (4)

कम वजन में हैवी डिजाइन

आपको बता दे की सोने की किमतों बढ़ोतरी के बाद दुकानदार अबग्रहकों को कम वजन में हैवी डिजाइन के गहने दे रहे है, ज्वेलर्स अभी इस पर ज्यादा फोकस कर रहे है  क्योकी सोने की बढ़ती किमतों ने दुकानकारो की समिकरण को बिगाड़ रहा है. बिक्री पर असर ना पड़े इसलिए दुकानदार ये कदम उठा रहे हैं. आपको बता दे की दिवाली से अबतक सोने की दामों में 2300 रुपये प्रति दस ग्राम तक का इजाफा हो चुका है. इससे मार्केट भी काफी प्रभावीत हो रहा है.

wedding (5)

दुकानदार ने ग्राहको के लिए निकाला ये तरीका

अगर  वही बात करे पिछले साल की तो ओसवाल जैन ज्वैलर बरनाला के एमडी राजीव जैन राजू ने बताया है की सोने की किमतो में पिछले एक साल से लगातार बढ़तरी देखने को मिल रही है आपको बता दे की सोना की किमत आल टाइम हाई पर पहुंच चुकी है. आज इसकी किमत 63 हजार 300 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहंचा है| यही कारण है की ग्राहक भी कम वजन में हैवी डिजाइन के साथ साथ अच्छे गहनो की खरिदारी कर रहे है.

wedding (6)

निवेश करने का अच्छा मौका

आपको बता दे की सोने के साथ साथ चाँदी में भी पिछले पांच दिनो से 5000 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुइ है ये निवेश का एक सुनहरा अवसर है.