घर की छत पर Solar Panel से बिजली बनाकर करे तगड़ी कमाई, सरकार दे रही सुनहरा मौका।

Follow Us

Rooftop Solar Scheme: भारत सरकार (Indian Government) ने सोलर एनर्जी (Solar Energy) को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। बता दें कि दरअसल केन्द्र सरकार (Central Government) ने ये साफ कर दिया है की जो भी उपभोक्ता अपने घरों पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगाएंगे उन्हें सरकार 300 यूनिट बिजली (300 Unit Electricity) मुफ्त (Free) में दि जाएगी। इससे पर्यावरण के साथ-साथ नागरिको को बिजली उर्जा में बचत करने का एक सुनहरा मौका मिलेगा.

आपको बता दें कि सोलर पैनल लगवाने के लिए मंत्रालय नवीन और नवीकरणीय उर्जा  के द्वारा ओख विशेष कैटेगरी बनाई जा रही है। दरअसल इसमें आपको विशेष रुप से प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को रखा गया है। बता दें कि जिले लगभग 450 आनग्रीड सोलर बिजली उपभोत्ता शामिल होंगे।

Bharat Fast

जानें उपभोक्ता को क्या मिलेगा लाभ

आपको बता दें कि नेट मीटरिंग योजना के तहत यूजर्स का कई प्रकार के लाभ मिलेंगे दरअसल जो बिजली उपभोक्ता के घरों में बिजली उत्पादन किया जाएगा और ग्राहक के यूज के बाद शेष बिजली को ग्रिड में भेजा जाएगा। बता दें कि उपभोक्ताओ के इस्तेमाल के अनुसार ही उन्हें आर्थिक लाभ प्रदान किया जाएगा. इतना ही नही जो भी उपभोक्ताओ नें सोलर पैनल लगवाया है उन्हें सब्सिडी की नई दरें भी दि जाएगी।

क्या होगी उर्जा विभाग की भुमिका

दरअसल उर्जा विभाग (Energy Department) इसमें अपनी मुख्य भुमिका निभाएगा बता दें कि उपभोक्ता के बिल पर जितना बिल आएगा उर्जा विभाग उसमें से 300 यूनिट को माफ कर के उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत देगा जो की सोलर एनर्जी को और बढ़ावा देगा।