इन पांच मछलियों की करें खेती, एक साल में बन जायेंगे लखपति! बस करना होगा इतना सा काम

Follow Us

Fish Farming Business: भारत (India) में मछली पालन (Fish Farming ) का बिजनेस (Business) सबसे अधिक फायदे वाले विजनेस में से एक पर आप यह बिजनेस तभी कर सकते जब आपके पास मछली पालने का अनुभव के साथ साथ मछली (Fish) भी अच्छी किस्म की हो मौजुद हो तभी आप इस बिजनेस से लाखों कमा सकते हैं. आज हम आपको पांच ऐसी मछली के बारे में बताएंगे जिसका पालन करके आप अच्छी कमाई कर सकते है. और अपने परिवार को खुशिया दे सकते हैं

चालिए जानते है कौन सी है वो मछली.

sajawati fish

सजावटी मछली पालन (Sajawati Fish)

भारत में सजावटी मछली के साथ साथ कई और ऐसी मछली है जिनका में आमतैर पर पालन किया जाता है. लेकिन सजावटी मछली को ठंडे पानी में पाला जाता हैं इसका तापमान 15 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रखा जाता है. ये मछली कलर गोल्ड और सिल्वर होता हैं. आपको बता दें की यह मछलीयां काफी नाजुक होती है. हालाँकी इन मछलीयो का प्लान कर आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.

आपको इसके उत्पादन में कुल लागत 98,182 रुपये से लेकर 34,32,226 रुपये प्रति मछली होती है.

जबकी इसकी बिक्री में आपको बिक्री मूल्य 8,32,055 रुपये 1,66,41,100 रुपये प्रति मछली तक होता है.

kau fish

कॉड मछली पालन. (Kau Fish)

दरअसल कॉडफ़िश दुनिया में सबसे ज्यादा पाले जाने वाली मछली में से एक हैं इस मछली का वजन लगभग 4-5 किलो तक होती है इस मचली मे सर्वाधिक प्रोटीन पाया जाता हैं ये  हृदय को स्वास्थ्य रखने में काफी मद्द करती हैं.

आपको इसके उत्पादन में कुल लागत 340.58 रुपये से लेकर 366.40 रुपये प्रति मछली होती है.

जबकी इसकी बिक्री में आपको बिक्री मूल्य 828.5 रुपये 1325.6 रुपये प्रति मछली तक होता है.

tuna

टूना मछली पालन (Tuna Fish)

दरअसल टुना एक ऐसी मछली है जो खारे पानी में पाली जाती हैं आपको बता दें की जपान के लोग टुना मछली को काफी पसंद करते हैं. टुना मछली की कई प्रजातियां होती हैं आप इन्हें नेट पेन में भी पाल सकते है

आपको इसके उत्पादन में कुल लागत 561 पौंड प्रति मछली होती है.

जबकी इसकी बिक्री में आपको बिक्री मूल्य 1664 पाउंड 3328 पाउंड प्रति मछली तक होता है.

salmon fish

सैल्मन मछली मछली पालन (Salmon Fish)

सैल्मन मछली भी खारे पानी में पाले जाने वाली मछली में से एक हैं यह मछली काफी मजबुत होती हैं आपको बता दे की इस मछली को बिमारी से बचाने के टीका भी लगाया जाता है. यह मछलीया अटलांटिक और प्रशांत महासागरों मे पाई जाती है.

आपको इसके उत्पादन में कुल लागत रु 432.67 रुपये प्रती किलो मछली होती है.

जबकी इसकी बिक्री में आपको बिक्री मूल्य रु 921.92 रुपये से लेकर 1041.73 रुपये प्रति किलो तक होता है

.salmon fish (1)

तिलापिया मछली की खेती (Tilapia Fish)

तिलापिया मछली को देश दुनिया के सभी लोग काफी पसंद करते है. ये मछली विजनेस के हिसाब से तीसरी सबसे लोकप्रिय मछली में से एक हैं. इस मछली को जिवीत रखने के लिए गर्म पानी की अवश्यकता होती है. इस मछली का मुख्य भोजन अनाज होता है.

आपको इसके उत्पादन में कुल लागत रु 68.23 रुपये से लेकर 71.56 रुपये प्रती किलो मछली होती है.

जबकी इसकी बिक्री में आपको बिक्री मूल्य रु 163.08 रुपये से लेकर 183.05 रुपये प्रति किलो तक होता है.