कम बजट में Royal Enfield, मात्र 15 हजार में घर लाएं अपनी पसंदीदा बाइक ! जानिए कैसे

Follow Us

Royal Enfield Classic 350 : भारत में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है, जब रॉयल एनफील्ड सामने से गुजराती है. तो हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित (Attract) कर लेती है. हर कोई बुलेट (Bullet) की सवारी करना चाहता है। लेकिन बता दे की यह बाइक (Bike) आम बाइकों की तुलना में काफी महंगी होती है.फिर भी लोग इसे खरीदने का सपना देख लेते हैं, जब वह इस बुलेट बाइक (Bullet Bike) को खुद के पैसे से खरीद नहीं पाते हैं.

तो वह फिर बैंक (Bank) का सहारा लेते हैं और छोटी सी डाउन पेमेंट (Down Payment) देकर बाइक को फाइनेंस (Finance) कर लेते हैं. और वह हर महीने एक आसान किस्त (instalment) देखकर अपने सपने को पूरा करते हैं, रॉयल एनफील्ड 350 की बात करें तो इसका एक्स शोरूम (Ex Showroom) की कीमत (Price) 2लाख रुपये है, जिसका ऑन रोड प्राइस (On Road Price) 2.15 लाख रुपए आता है। अगर आप SBI से इस बुलेट को फाइनेंस करते हैं तो आपको मात्र ₹15000 देखकर रॉयल एनफील्ड 350 सीसी अपने घर ले जा सकते हैं।

Bharat Fast

जाने कितना करना होगा डाउन पेमेंट (Down Payment)

रॉयल एनफील्ड 350 की बात करें तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 2 लाख रुपये है, और ऑन रोड इसकी कीमत 2.15 लाख रुपए तक आती है। अगर आप एसबीआई से इस बाइक को फाइनेंस कर रहे हैं तो आप मात्र 15 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करके इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं और 2 लाख रुपये का आपको इस पर फाइनेंस कर दिया जाएगा जो कि करीब 5 सालों के लिए होगा आपको इसे हर महीने एक छोटी किस्त के जरिए बैंक को चुकानी होगी।

जाने कितना क्या बनेगा किस्त (EMI)

अगर आपने एसबीआई से 2 लाख रुपये का फाइनेंस कराया है और वह भी 5 वर्षों के लिए है तो आपको हर महीने 4,551 रुपए का किस्त देना होगा। मतलब50 5 वर्षों में आपको एसबीआई बैंक को करीब 73 हजार रुपये का ब्याज देना होगा. यानी आप बैंक को 5 वर्षों में 2 लाख 73000 चुकाएंगे