22 अप्रैल को लॉन्च होने जा रही ये ऑफरोड SUV, कम कीमत में Land Rover, Defender डिफेंडर को देगी टक्कर…

Follow Us

jeep wrangler launch in India : भारतीय बाजार में जीप रैंगलर (jeep wrangler) अपनी SUV को पेश करने जा रही है दरअसल जीप अपनी रैंगलर को 22 अप्रैल को भारतीय बाजार में फेसलिफ्ट मॉडल पेश करेगी. हालांकि इस मॉडल को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश कर चुकी है. दरअसल जीप रैंगलर फेसलिफ्ट आपको नए डिजाइन के साथ-साथ कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस रैंगलर में आपको ब्लैक ग्रिल ऑप्शन भी दिया जाएगा दरअसल जीप रैंगलर को पहले ही 17 इंच से लेकर 20 इंच तक के 10 अलग-अलग Alloy के साथ पेश कर चूकी है. इस कार में आपको रूफ का भी ऑप्शन दिया जाता है.

जीप रैंगलर (jeep wrangler) के इस फेसलिफ्ट मॉडल में आपको स्टैंडर्ड सॉफ्ट टॉप ब्लैक, हार्ड टॉप, बॉडी कलर हार्ट टॉप, के साथ आपको हार्ड और सॉफ्ट टॉप कांबिनेशन देखने को मिलेगा. इस SUV में हाफ डोर के साथ डूअल डोर भी शामिल है. इसमें आपको 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा, जो की USB में कनेक्ट फीचर्स का एहसास कराएगा इस एसयूवी में इनफॉर्मेंट्रेंजमेंट सिस्टम बीच में और ऐसी वेंट स्क्रीन के नीचे रखा गया है. हालांकि केविन काफी हद तक पहले जैसा ही मौजूद है

jeep wrangler facelift

जानें इस गाड़ी के इंजन के बारे में

इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो 270 बीएचपी पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इससे 8 स्पीड टॉप कनवर्टर ऑटोमेटिक और जीप के फोर व्हील ड्राइव से जोड़ा गया है हालांकि ये दावा किया जा रहा है कि जीप रैंगलर का फेसलिफ्ट देश में पावरट्रेन के साथ इकलौता ऑप्शन होने वाला है.

यहां देखें इस कार का फिचर्स 

इस कार के फीचर्स की बात करें तो आपको रैंगलर में पावर एडजेस्टेबल सीट के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड्राइड ऑटो और साथ ही में नया सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी शामिल किया गया है हालांकि जीप रैंगलर दो वेरिएंट में आती है. अनलिमिटेड और रूबिकॉन में मौजूद है. अनलिमिटेड की एक्स शोरूम की कीमत की बात करें तो यह 62.65 लाख रुपए और रुबिकॉन की बात करे तो 66.65 लाख रुपए में भारतीय बाजार में मिलने की उम्मीद है दरअसल भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला रोवर डिफेंडर से होने वाली है