Cirrus Vision Jet: एक जमाना ऐसा था, जब भारतीय लोग कार (Car) खरीदने का शौक रखते थे, या फिर प्राइवेट याच (private yacht) तक खरीदने का शौक रखते थे. बता दें की एस प्रकार के शौक अमीरों के हुआ करते थे. लेकिन जमाना बदल गया है लोग बदल गए हैं अब लोग प्राइवेट जेट (private jet) खरीदते है, और अपने पास रखते हैं. बता दें कि दुनिया के बहुत सारे करोड़पति अरबपति एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए खुद के प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं वह किसी फ्लाइट (flight) की बजाय अपने जेट से ही जाना पसंद करते हैं. बता दें कि भारत में भी कई ऐसे अरबपति बिजनेसमैन (Businessman) से लेकर नेता राजनेता तक के नाम शामिल है जिन्होंने खुद का प्राइवेट जेट खरीदा है. प्राइवेट जेट तो काफी महंगा आता है लेकिन कुछ प्राइवेट जेट ऐसी भी है जो काफी सस्ते दामों में मिल जाते हैं दरअसल आज हम आपको सबसे सस्ते प्राइवेट जेट के बारे में बताएंगे.
ये है दुनिया का सबसे सस्ता प्राइवेट जेट (private jet)
आपको बता दें कि एक प्राइवेट जेट करोड़ रुपए में आता है भारत में कई ऐसे बड़े बिजनेसमैन है जिनके पास 100 करोड रुपए से अधिक का भी प्राइवेट जेट है लेकिन आज हम बात कर रहे हैं सबसे सस्ते प्राइवेट जेट के बारे में जिसका नाम सिरस विजन जेट (Cirrus Vision Jet) है. दरअसल सिरस विजन जेट एक बहुत सस्ता और हल्का होता है इस जेट में एक साथ 7 लोग बैठ सकते हैं. इस जेट में एक बार ईंधन फुल करने पर ये जेट आपको 2,300 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है. हालांकि आप सिरस विजन जेट को लंबी दूरी के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं अगर आपको 1000 से लेकर 2000 किलोमीटर तक की दूरी तय करना है तो आप सिरस विजन जेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. वही इस कीमत की बात करें तो सिरस विजन जेट का ये प्राइवेट जेट आपको 16 करोड़ रुपए में मिल जाता है.
जानें कैसे खरिदे सिरस विजन जेट (Cirrus Vision Jet)
प्राइवेट जेट खरीदना किसी कार की तरह खरीदना आसान नहीं होता है आपको इसके लिए कई तरह के एहितयात बरतनी पड़ती है. साथ ही इसमें आपके करोड़ों रुपए का खर्च आता है. अगर आप सिरस विजन प्राइवेट जेट खरीदना चाह रहे हैं तो आप सिरस विजन जेट के आधिकारिक वेबसाइट cirrusaircraft.com पर जाकर इंक्वारी कर सकते हैं साथ ही अन्य एयरक्राफ्ट कंपनी से इसकी जानकारी ले सकते हैं.