Paytm के साथ अभी काफी ज्यादा काशमाश बानी हुई है जहां मार्किट में काफी ज्यादा अफवाह है और ऐसा माना जा रहा है कि इस कारण पेटीएम पर भी काफी असर पड़ रहा है और उनके शेयर की कीमत तो कम हो ही रही है वही उसके अलावा कस्टमर से उनकी वैल्यू भी गिर रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसी बीच उनके लिए एक राहत की खबर निकल कर आई है जहां पेटीएम को अपने अहम पेमेंट्स गेटवे के लिए सरकार (Central Government) से मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद उनको काफी राहत मिल सकती है जहां इस फिनटेक कंपनी के लिए ये मंजूरी पिछले 2 साल से अटकी पड़ी है।
होगा ये फायदा
इस से पेटीएम के लिए फायदा होने वाला है जहां पेटीएम को अपनी उस इकाई को मजबूत बनाने का मौका मिलेगया जो सारे पेमेंट्स को प्रोसेस करता है। ये निवेश एक अरब रुपए की है लेकिन इस से ये पता चलता है कि सरकार की नज़र में अभी पेटीएम की इमेज अच्छी है।
हाल ही में आरबीआई ने 2022 में पेटीएम के पैमेंट सर्विसेज के पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। इसी कारण अब पेटीएम का पायमेंट्स बैंक अब 329 फरवरी के बाद बंद होने जा रहा है जिसके बारे में अभी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।
इस मामले को लेकर सभी लोग काफी बाते कर रहे है जहां लोगो के मैन में ये भी डर बैठ गया है कि आगे आने वाले समय मे क्या होने वाला है और क्या वो पेटीएम का इस्तेमाल भी कर पाएंगे या नही क्योंकि उन्हें ऐसा भी लग रहा है कि पेटीएम ही बंद होने वाला है।
हालांकि ऐसा कुछ भी महि जहां सिर्फ पायमेंट्स बैंक बैंड किया गया है और बाकी चीजे वैसे ही चलती रहेंगी और काम चलता ही रहेगा। यहां तक कि आरबीआई भी इस मामले में काफी अच्छे से काम कर रही है और उनका भी इस मामले में खादी ध्यान है।