भारत नहीं दे रहा, तो रो उठा पाकिस्तान! पडोसी देश में 1 किलो प्याज की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप

Follow Us

Pakistan News: भारत (India) का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों महेगाई (inflation) की मार झेल रहा है है. पाकिस्तान (Pakistan) में खास कर प्याज (Onion) कर की किमत (Price) में बढ़तरी दर्ज की जा रही है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई महीनों (Months) से करोबार बंद किया हुआ है. जिसका असर पाकिस्तान के लोगो (People) पर पड़ रहा है। बता दें की प्याज की बढ़ती किमतों ने यहा के लोगो के आखों में आसु भर दिया है। दरअसल भारत ने अपने निर्यात पर बैन (Bann) लगा दिया है। जिसका सिधा फायदा पाकिस्तान के थोक करोबारी उठा रहे है।

आपको बता दें की भारत ने  8 दिसंबर 2023 से लेकर मार्च 2024 तक पाकिस्तान को प्याज बेचने पर बैन लगा रखा है।  जिसके कारण अब प्याज आम पाकिस्तानियो से दुर होता जा रहा है. इसका मुख्य कारण है की पाकिस्तान के थोक व्यापारियों ने जमकर खरिदारी और जमाखोरी मचा रखी है. अगर अभी पाकिस्तान में प्याज की कीमत की बात करें तो 120 रुपये लेकर 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक बीक रहे है.

Bharat Fast

Onion Price In Pakistan?

पाकिस्तान के लोग पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे है. बता दें की अब  अन्य सब्जियों की तुलना में सबसे अधिक मांग वाली वस्तु के लिए आपको  भारी किमत चुकानी पड़गी। आपको बता दें की खास कर पाकिस्तान में इन दिनों प्याज लोगो को खुन के आसु रुला रहा है. दरअसल पाकिस्तान में इस बार प्याज का उत्पादन काफी कम हुआ है. जिसकी वजह से इसके दाम में इजाफा देखा जा रहा है। दाम में बढ़तरी का दुसरा कारण भारत के द्वारा प्याज पर लगाया गया प्रतिबंध भी है।

पाकिस्तान में प्याज की कीमत में आएगी बढ़तरी।

दरअसल पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की माने तो  पाकिस्तान में फिलहाल मध्यम गुणवत्ता वाले प्याज का भाव 7000 रुपये प्रति  40 किलोग्राम है. अगर उच्च गुणवत्ता  वाले प्याज की कीमत की बात करें तो ये 8000 रुपये प्रति 40 किलोग्राम है। अखबार में यह दावा किया गया है की अरब देशों और दुबई में इसका मांग अधिक होने के कारण  निर्यातक उच्च गुणवत्ता वाली खरीदारी कर रहे हैं।