अडानी, अंबानी ही नहीं ये भी हैं भारत के सबसे अमिर शख्स, यहां देखें टॉप-5 रईसों की लिस्ट

Follow Us

India’s Richest People:भारत में सिर्फ मुकेश अंबानी ही नहीं इन लोगों के पास भी है अरबों की संपत्ति आज हम आपको भारत के टॉप-5  अमिरों के बारे में बताएंगे.

India’s Richest People:आपको बता दें की भारत देश में रइसों की कोई कमी नही है Forbes’ 2023 World’s Billionaires list के अनुसार देश रइसों की संख्या 166 से बढ़कर 169 हो गई है. हम आपको बता दें की आज हम ऐसे ही टॉप 5 रइसों के बारे में बताएंगे.

 

ambani (1)

Forbes’ 2023 World’s Billionaires list के अनुसार रिलाइंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) द्वारा अमिरों की लिस्ट में टॉप पर है.अगर हम उनकी नेटवर्थ की बात करे तों 93.9 बिलियन डॉलर है.दुनिया के अमिरों की लिस्ट में यें 15वे स्थान पर मौजुद हैं.

adani (1)दरअसल अडानी ग्रुप के मालीक गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेटवर्थ की बात करे 60.20 बिलियन डॉलर की कुल नेटवर्थ है. इसके साथ ही यें भारत के दुसरे स्थान पर हैं. दुनिया भर में 23वें स्थान पर हैं.

shivभारत के तीसरे राइस के बात करे तो शिव नाडर (Shiv Nadar) का नाम है. जो की HCL Technology के मालिक है.इनके नेटवर्थ की बात करे तो इनके पास कुल 30.5 बिलियन डॉलर के मालिक है.इसके साथ ही यें दुनिया के 48वें अमिर शख्स हैं

jindalआपको बता दें की सावित्री जिंदल, जिंदल ग्रुप की मालकीन है ये भारत की चौथी सबसे अमिर महिला है, इनकी कुल नेटवर्थ 27.60 बिलियन डॉलर है. वही ये महिला की लिस्ट में टॉप पर हैं.

shairasसाइरस पुनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक है इनकी कुल नेटवर्थ 22.40 अरब डॉलर है. इसके साथ ही यें दुनिया के 75वें सबसे अमिर शख्स है.