सिर्फ तीन महीने में खड़ा कर दिया 9,800 करोड़ का बिजनेस! अम्बानी, अडानी को कड़ी टक्कर देगा ये युवा

Follow Us

pearl Kapoor :  देश (India) में हर साल अरबपतियों की संख्या बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि एक अरबपति इन दोनों काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल इस अरबपति को देश का सबसे युवा अरबपति बताया जा रहा है बता दें कि यह बेहद कम उम्र में ही अरबों डॉलर की कंपनी के मालिक बन चुके हैं। आपको बता दे कि यह दवा किया जा रहा है. कि पर्ल कपूर देश के पहले ऐसे अरबपति हैं जिन्होंने सिर्फ 3 महीने में 1.1 बिलियन डॉलर (यानी 9,139 करोड़) की कंपनी खड़ी कर दि है।

पर्ल कपूर (Pearl Kapur) की उम्र की बात करें तो ये सिर्फ 27 वर्ष के हैं। और उनकी कंपनी का नाम Zyber 365 है। पर्ल कपूर ने इस कंपनी की स्थापना साल 2023 में की थी बता दें ये एक स्वादेशी कंपनी है। इस भारतीय कंपनी में ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी तथा एआई इकोसिस्टम पर काम करती है हालांकि इस कंपनी का हेड ऑफिस यूनाइटेड किंगडम और दूसरा भारत के अहमदाबाद शहर में है।

Pearl kapoor

कंपनी को मिला 10 करोड़ डॉलर को निवेश (Invest)

कंपनी के बढ़ते हुए ग्रोथ और इसका फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए Sram & Mram Group ने सीरीज A फंडिंग में तकरीबन 10 करोड़ डॉलर का निवेश किया। जिसके बाद से ही कपूर की कंपनी Zyber 365 के वैल्यूवेशन में चार चांद लग गए। दरअसल इस कंपनी का ईवीएम स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट प्लेफॉर्म है. जो की सेफ्टी एनर्जी और उसकी विशेषता पर काम करता है।

जानें कैसे शुरु करा बिजनेस (Business)

आपको बता दें कि पर्ल कपूर ने सबसे पहले अपनी ग्रेजुएशन के डिग्री लंदन के क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की साथ इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में उन्होंने एमएससी भी किया। पर्ल कपूर शुरुआत सा ही खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते थें। ऐसे में पर्ल कपूर ने एआई के बढ़ते हुए क्रेज को देखा और फिर उन्होंने साल 2023 में एंटरप्‍योन्‍योर की शुरुआत की और एक कंपनी खोला जिसका नाम इन्होंने (Zyber 365) रखा है। बता दें ये कंपनी मात्र 3 महिने में 9,800 की बन गई है।