Tata, Mahindra की बढ़ी टेंशन, अगस्त में आ रही है 32kmpl माइलेज वाली धांसू कार

Follow Us

Maruti Alto 800 New Model 2024: Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार (Car) निर्माता कंपनी (Company) में से एक है. आफको बता दें की मारुती की कार को लोग इसके शानदार माइलेज (Mileage) और दमदार फिचर्स के कारण लोगो का काफी पसंद आता है। इस कंपनी की कार की बात करें तो सबसे पहले Alto 800 का नाम आता है. जो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है। ये कार एक छोटे फैमली के लिए काफी बेहतर साबित हुआ है, दरअसल इस कार को माध्यम वर्ग के लोग काफी पसेंद करते है. हालाकी कंपनी की ओर से एक जानकारी सामने आ रही है की Maruti Suzuki एक बार फिर से Alto 800 का न्यू लुक पेश करने वाली है, इसके साथ ही इसमें आपको कई सारे फिचर्स को जोड़ा गया है. इतना ही नही इस नई Alto 800 को एक स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा.

Read More : Maruti की इस धांसू कार में मिलता है, ‘28 kmpl माइलेज’ कीमत सिर्फ इतनी

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की Alto 800 एक हार्ड डेक प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस कार की डिजाइन की बात करें तो आपको इस कार में नए हैडलाइन और नए टेल लैम्प देखने को मिलेगा, जो इस कार को एक आकर्षक लोग देता है. इसका फ्रंट ग्रिल की बात करें तो इसमें आपको स्पोर्टी लुक ग्रिल बंपर दिया गया है वही यह उम्मीद लगाई जा रही है कि नई जनरेशन Alto 800 की लंबाई और चौड़ाई में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा हालांकि इस नए जेनरेशन Alto 800 को 3 वेरिएंट पर लॉन्च की जा रहा है, STD, L और V में पेश किया जाएगा.  इसके साथ ही आपको L ट्रिम में CNG किट देखने को मिलेगी

maruti alto

जानें कितने कलर में लॉन्च होगी Alto 800

Alto 800 की बात करें तो ये आपको 6 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा, अपटाउन रेड, मोजिटो ग्रीन, सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, सेरुलियन ब्लू और ग्रेनाइट ग्रे के साथ लॉन्च किया जाएगा आपको इसमें छह मोनोटोन रंगों के विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।

जानें Maruti Alto 800 के Engine के बारें में

Maruti Alto 800 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 796 सीसी का एक दमदार Bs6 इंजन दिया गया है। जो की की 69Nm का टार्क जनरेट करता है। इस गाड़ी में 5300 Rpm देखने को मिलता है, साथ ही कार में आपको 5 स्पीड गेयर बॉक्स देखने को मिलता है। इस कार में आपको 47 bhp का पॉवर दिया गया है. साथ आपको इस कार में आटोमैटीक गेयर का ऑप्शन भी दिया गया है। आपको इस गाड़ी में 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस नई Alto 800 में आपको 2 एयर बैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट वार्नींग, जैसे फीचर्स दिया गया

जानें Alto 800 का माइलेज (Mileage)

मारुती की इस नई जनरेशन वाली Alto 800 की बात करें तो ये मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. वही इसके माइलेज की बात करें तो आपको पेट्रोल वेरिएंट पर 22.05 किमी/लीटर का माइलेज देखने को मिलता है. लेकीन आपको CNG वेरिएंट पर 31.59 किमी/लीटर तक का दमदार माइलेज मिलता है. इस कार में आपको शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस और एक अच्छा बूट स्पेस दिया गया है।

यहां देखें Alto 800  का फिचर्स (Features)

इस कार के फिचर्स की बात करें तो आपको इसके इंटीरियर में 7inch का एंड्रॉइड ऑटो कार प्ले दिया गया है, साथ ही इस कार में आपको कीलेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर-साइड, रियर पार्किंग सेंसर का साथ एबीएस जैसे शानदार फिचर्स दिया गया है. साथ ही इस कार में आपको 2 एयर बैग दिया गया है. इस नई आल्टो 800 में आपको चाइल्ड सेफ्टी लॉक दिया गया है।

यहां देखें Maruti Alto 800 की कीमत (Price)

Maruti Alto 800 के इस नइ कार की कीमत की बात करें तो 3 लाख रुपये तक रखने की उम्मीद कि जा रही है। दरअसल आपको आल्टो 800 STD opt की कीमत सबसे कम यानी 3.39 लाख रुपये तक की होने की आशंका है। वही इसके LXI opt और L CNG की कीमत की बात करें तो ये करिब 5.03 लाख रुपये तक आने की संभावना है।