श्रेयस, गिल की छुट्टी, तीसरे टेस्ट में ये 4 बदलाव करेगी BCCI, होगया तय

Follow Us

भारतीय क्रिकेट टीम (India national cricket team) अभी इंग्लैंड (England cricket team) के खिलाफ 5 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं है जहां अभी तक इस टेस्ट सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके है और इन दोनों ही मुकाबलो में दोनों ही टीमो ने एक एक मुकाबले जीते है एयर अभी ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने कमाल की वापसी की थी और उन्होंने उस मुकाबले में पहली पारी में ट्रेल करने के बाद काफी अच्छी वापसी की जहां उन्होने उस मुकाबले में भारत को हराकर सभी को चौका भी दिया था।

वही अभी तीसरे मुकाबले के लिए स्क्वाड का घोषणा होना है जहां आज बीसीसीआई बड़े फैसले लेते हुए नज़र आ सकती है। विराट कोहली अभी भारतीय स्क्वाड मस शामिल नही हो रहे है और वो काफी और मुकाबले भी मिस कर सकते है।

श्रेयस अय्यर की छुट्टी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम से छुट्टी हो सकती है। वो लगातार ही फ्लॉप होते हुए आ रहे है और उन्होंने काफी मौको को गवाया है जिस कारण ऐसा लग रहा है कि उन्हें बीसीसीआई इस स्क्वाड से निकाल सकती है।

pignkb3o shryeas iyer bcci 625x300 07 february 24.jpg

वही भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज के इस भरत (KS Bharat) ने भी सभी को अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है। वो अभी तक कोई भी बड़ी पारी नही खेल पाए है और तीसरे मुकाबले में के एल राहुल उन्हें प्लेइंग 11 में रिप्लेस कर सकते है जो अभी अच्छे फॉर्म में भी है।

वही भारतीय तेसं के युवा सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill) जिन्होंने पिछले ही मुकाबले में काफी समय के बाद अच्छा फॉर्म दिखाया और एक शतक जड़ा वो भी इस मैच से बाहर हो सकते हैं। उन्हें दूसरे मुकाबले के दौरान चोट लगी रथी और उन्होंने फील्डिंग भी नही की थी।