Maruti Baleno CNG: भारत में कई सारी कार कंपनीया है। लेकिन देश में सबसे ज्यादा मारुती (Maruti) की कार (Car) का क्रेज चल रहा है. इसका सबसे बड़ा कराण है की मारुती अपनी गाड़ीयों में एक शानदार माईलेज (Mileage) देती है. जो की लोगों को अपनी ओर आकर्षीत करता है। आपको बता दें की देश में मारुती की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी वैगनआर है. आज के जामाने में लाखों मध्यमवर्गीय परिवारों की शान बनी हुई है.
मारुती के वैगनआर कार की कीमत की बात करें तो इसका बेस मॉडल (Base Modal) 6.66 लाख से शुरु हो जाता है. वही टॉप मॉडल (Top Modal) की बात करें तो ये 7.50 लाख के करीब आता है। आपको बता दें कि अगर आप मारुती की कार को पसंद करते है और आपका बजट 7 से 8 लाख रुपये के करीब है तो आप वैगनआर से बेहतर मारुती की दुसरी कार को खरिद सकते है. वो और कोई नही बल्की मारुती की बलेनो है, जिसे भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. इतना ही नही पिछले साल 2023 में इस कार की 10,669 यूनीट की सेल हुई थी.
जानें बलेनो के इंजन (Engine) के बारे में
आपको बता दें की इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है. जिस कारण इस कार में 90 हॉर्सपावर और 113Nm का टॉर्क पैदा करती है. दरअसल ये कार 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आती है. इस कार में आपको 2 एयर बैग दिये जाते है. ऑटोमैटीक क्लाईमेट कॉनट्रॉल जैसे फीचर्स दिए गए है। इस कार में आपको 37 लीटर का फ्युल टैंक देखने को मिलता है।
Read More: अगस्त में आ रही है 32kmpl माइलेज वाली धांसू कार Maruti Alto 800 New Model 2024
यहां देखें (Maruti Baleno) का (Mileage) का माइलेज
मारुती सुजुकी Baleno की बात करें तो आपको इसमें VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.2 लीटर का एक दमदार इंजन देखने को मिलता है। दरअसल ये इंजन 4 सिलेंडर में आता है। जिस कारण आपको 23.58 का माइलेज देखने को मिलता है। अगर आप Baleno का CNG वैरिएंट में लेते है तो आपको 31.05 किमी/किलोग्राम तक का माईलेज देखने को मिलता है।