होली के त्यौहार का हर कोई इंतेजार कर रहा है, देश में कई जगह त्यौहार की तैयारिया शुरु हो चुकी है.

होली की जब भी बात आती है तो मथुरा का नाम सबसे पहले आता है.

दरअसल मथुरा के बरसाने की लठ्ठ मार होली विश्व भर में प्रसिध्द है.

बरसाने की एक और परंपरा काफी फेमस है, जो आज कल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

आपको बता दें कि मथुरा के बरसाना और नंदगाव के लोग अपने बेटे-बेटियों की शादी आपस में नहीं कराते है.

इन दोनों गावों के बीच शादी से जुड़ा कोई भी रिश्ता नहीं है.

दरअसल इस अनोखी प्रथा को 5000 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है.

आपको बता दें कि बरसाना में राधारानी का घर है.

जबकी नंदगांव में भगवान श्रीकृष्णा का घर है, दोनों ही गांव के बीच समधी का नाता है.

दरअसल लोग कहते है की बरसाना में नंदगांव के एक ही दमाद है वो सिर्फ भगवान श्रीकृष्णा है.