देश में होली की तैयारियां जोरो से चल रही है. 25 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा.

लोग होली खेलते समय अपनी जेब में पैसे रख लेते है. उसे कवर नही करते है, जिस कारण नोटों पर रंग लग जाता है.

दरअसल होली का रंग लगने के बाद लोग उसे धूप में सुखाते हैं फिर उसे बाजार में चलाने की कोशिश करते है.

हालांकी कई बार दुकानदार और बैंक रंग लगे नोट लेने से मना कर देते है.

ऐसे में लोग फिर रंग लगे नोटों को एक्सचेंज कराने की योजना बनाते है.

दरअसल सवाल ये उठता है की रंग-बिरांगे नोटों का क्या होगा, ऐसे नोटों पर RBI का क्या नियम है.

RBI का नियम कहता है की अगर नोटों पर रंग लगा है तो दुकानदार इसे लेने से इनकार नही कर सकता है.

RBI के मुताबीक अगर नोट रंग-बिरंगे है लेकिन उसका सिक्योरिटी फीचर प्रभावित नहीं हुआ है तो बैंक भी इसे लेने से मना नही कर सकता है.

अगर आपके नोटों पर रंग लग जाए तो आप उसे धूप में सुखाए, दरअसल धूप के कारण नोट से रंग उड़ भी जाता है.