ये हे भारत का पहला प्राइवेट रेल स्टेशन, मिलते हे 5 स्टार सुबिधाए 

ये हे भारत का पहला प्राइवेट रेल स्टेशन, मिलते हे 5 स्टार सुबिधाए 

आपको बता दें कि भारत में रेलवे काफी तेजी से तरक्की कर रहा है.

देश में अब सेमी हाई स्पिड ट्रेनें  चलाई जा रही है, जिसके लिए  स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है.

आज आपको भारत के सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशनो के बारे में बताने जा रहे है.  

देश का पहला और पराईवेट रेलवे स्टेशन भोपाल में हुआ बना है.

भोपाल रेलवे स्टेशन पर आपको वर्ल्ड क्लास की सुविधा दी जाती है.

इस स्टेशन पर 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं मौजूद है.

इस स्टेशन पर शॉपिंग, रेस्तरां, केटरिंग शॉप और शानदार पार्किंग जैसी सुविधाए है.

इसके अलावा महिलाओं के लिए स्पेशल सुविधाओं का उपलब्ध है.  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,ये पराईवेट रेलवे स्टेशन 45 साल के लीज पर है.