देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में हवा पिछले दिनों से काफी खतरनाक हो गई है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, इत्यादि जगहों में एक्यूआई का स्तर काफी ऊपर चला गया है। और यही वजह है कि वहां के लोगों को लगातार सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और इस सब के बीच आने वाले पांच दिनों तक दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
जिसके अनुसार आने वाले 4 नवंबर से ले कर के 8 नवंबर तक दक्षिण भारत में काफी अधिक मात्रा में बारिश देखने को मिलने वाली है। जिन राज्यों में बारिश आने वाली है उनके बारे में बात करें तो तमिल नाडु में फिलहाल बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है। और आने वाले 4 से 5 दिन ये बारिश रहने की आशंका है। वहीं केरल में भी 4 से ले कर के 8 नवंबर तक लगातार बारिश देखने को मिलेगी। और तमिल नाडु, पुदुचेरी और कराईकल में लगातार 4 से 7 तारिक तक भारी बारिश होने वाली है।
और तो और कर्नाटक, रायलासिमा, और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 4 से ले कर के 6 नवंबर तक भारी बारिश देखने को मिलेगी। और वहीं अंडमान निकोबार में भी आने वाले एक हफ्ते में लगातार बारिश होने वाली है। बाकी राज्यों के बारे में बात करें तो हिमालय के पश्चिमी इलाके में भी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश से सटे सभी इलाकों में आने वाली 7 से 9 तारिक तक भारी बारिश होने वाली है।
और वहीं उत्तराखंड में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। और देश के बाकी इलाकों में मौसम सामान्य ही रहेगा। वहीं दिल्ली की बात करें तो देश की राजधानी में मौसम के हाल अभी बिल्कुल ठीक नहीं है। और वायु गुणवत्ता अब गंभीर रूप से बिगड़ गई है। दिल्ली के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता 400 से अधिक बताई गई है। और कई इलाकों में तो ये आंकड़ा 450 और उससे भी अधिक जा चुका है। जो सच में एक डराने वाली खबर है।