IMD Update: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में आज हल्के कोहरे के साथ बादल छाए रहेंगे जिस कारण आपको राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के इलोकों में तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जाएगी। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के तापमान में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। हालांकी बीच-बीच में आपको धुप देखने को मिली है पर उसमें तपन अधिक नही था जिस कारण आपको ठंड का एहसास होता रहा है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार कल के मौसम में भी आपको कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा कल का मौसम भी कमाबेस ऐसा ही रहेगा। बता दें कि आज सुबह से ठंडी हवाएं देखने को मिल रही है। तो कही आपको घना कोहरा देखने को मिल रहा है। कोहरे के कारण लगभग 100 से ज्यादा हवाई उड़ानो में विलंबित हुई इतना ही घरेलु उड़ाने भी प्रभावीत हुई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर 40 से अधिक विमान अपने समय से विलंब पहुचें है।
आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj ka mausam kaisa rahega)
आज के मौसम की बात करें तो आपको सुबह से ही हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है। साथ ही ठंडी हवाए भी चल रही है। जिस कारण लोगो को ठंड का एहसास हो रहा है। हालांकी आपको बीच-बीच में धुप देखने को मिलेगा पर तेज हवाओं के कारण धुप में तपन देखने को नही मिलेगा। वहीं दिल्ली एनसीआर के मौसम की बात करें तो आपको आज सुबह का तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है।
आज शाम का मौसम कैसा रहेगा ?
सुबह से हल्के कोहरे ने ठंड में इजाफा कर दिया है। साथ ही शीतलहर देखने को मिल रही है। पर दिन चढ़ते ही आपको ठंड से राहत मिलेगी पर शाम होते ही मौसम एक बार फिर करवट लेगा और शाम होते ही कोहरे को साथ आपको तेज रफतार में ठंडी हवाए देखने को मिलेगी जिस कारण लोगो को एक बार फिर कंनकनी भरे ठंड का एहसास होगा।
आज रात का मौसम कैसा रहेगा
आज रात के मौसम की बात करें तो आपको शाम से ही कोहरे के साथ केज रफ्तार में ठंडी हवाएं देखने को मिल रही है। रात चढ़ते ही इसमें इजाफा देखने को मिलेगा। दरअसल मैदानी क्षेत्रों में हो रही बर्फ बारी के कारण रात के मौसम में आपको कपकपी भरा ठंड देखने को मिलेगा। रात के न्युनत्तम तापमान की बात करें तो आपको इसमें 2 डिग्री से लेकर 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
कल का मौसम कैसा रहेगा (kal ka mausam kaisa rahega)
मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक कल के मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नही मिलेगा दरअसल कल के सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ होगी साथ ही आपको शीत लहर देखने को मिल सकती है। तो वही मौसम विभग ने कई जगहों पर कल के लिए बारिश की संभावना जताई है। अगर आप कल कही बाहर घुमने जा रहे है। तो कल बारिश की आशंका है।
कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी ?
मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक कल के मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नही मिलेगा दरअसल कल के सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ होगी साथ ही आपको शीत लहर देखने को मिल सकती है। तो वही मौसम विभग ने कई जगहों पर कल के लिए बारिश की संभावना जताई है। अगर आप कल कही बाहर घुमने जा रहे है। तो कल बारिश की आशंका है। दरअसल बिहार का मौसम एक बार फिर से करवट लेगा और तेज रफ्तार में हवाएं चलने की भी सेभावना जताई गई है। आपको बता दें कि हिमालय के पर्वतीय इलाके में शनिवार को चक्रवात टकरा सकता है जिसका असर 21 और 22 फरवरी तक प्रदेश में पड़ेगा और तेज रफ्तार में हवाओं के साथ भारि बारिश हो सकती है।