IMD Alert Aaj Kal ka Mausam आज का मौसम / कल का मौसम कैसा रहेगा: देश के आधे से आधिक इलाके में भीषण ठंड पड़ रही है. तो वही घने कोहरे से राहत नही मिली है. दरअसल जम्मु कश्मीर मेघालय सिक्किम लद्दाख पश्चिम बंगाल समेत केन्द्रशसित प्रदेशों में ठंड ने कोहराम मचा रखा है. अगर हम देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो इस सीजन इसका तापमान 5.3 डिग्री तक गिर चुका है। भारतीय मौसम विभाग (IMD – India Meteorological Department ) ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोल्ड डे के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया। दरअसल दिल्ली में कोहरे के साथ प्रदुषण ने भी कोहराम मचा रखा है. दिल्ली के एक्युआई की बात करे तो इसका AQI लगभग 398 दर्ज किया गया जो की काफी खराब श्रेणी में आता है।
दरअसल घने कोहरे के कारण देश भर में ट्रेन और उड़ान सेवा प्रभावित हो रहा है। बता दें कि सिर्फ दिल्ली में ही लगभग 80 से ज्यादा ट्रेन के परिचीलन प्रभावित हुआ है। यहां ट्रेन लगभग 3 से 6 घंटे की देरी से चल रही है। इनमें प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस, अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस बंगलूरू-निजामुद्दीन और भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति, जैसे ट्रेनो के नाम शामिल है।
आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj ka mausam kaisa rahega)
आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली समेत पुरे भारत में सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिला है। कोहरे के साथ शीतलहर चल रही है. जिस कारण ठंड में बढ़ोतरी दर्ज किया जा रहा है। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां प्रदुषण ने कोहराम बरपा रखा है. लोग अब मास्क का इस्तेमाल कर रहे है. दरअसल दिल्ली एनसीआर में आज सुबह का न्युनतम तापमान 5.3 डिग्री तक दर्ज किया गया है।
आज शाम का मौसम कैसा रहेगा ?
शाम के मौसम की बात करें तो मौसम ने सुबह से ही अपना रुख बदला हुआ है. दरअसल सुबह के मौसम की बात करें तो सुबह में घना कोहरे देखनो को मिला है। पर दिन चढ़ते है। कोहरे से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। हालांकी धुप निकलने की उम्मीद काफी कम है। शाम होते ही फिर से घना कोहरा देखने को मिलेगा. कोहरे के साथ शीतलहर चलेगी जिसकी वजह से ठिठुरते हुए ठंड की एहसास करेंगें।
आज रात का मौसम कैसा रहेगा ?
अगर हम रात के मौसम की बात करें तो रात में आपको कनकनी भरें ठंड का एहसास होगा। दरअसल शाम से ही घनें कोहरे के साथ तेज रफतार में हवाए चल रही थी। जिसकी वजह से दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलो में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार रात में तापमान 2 डिग्री से लेकर 3 डिग्री के नीचे जा सकता है।
कल का मौसम कैसा रहेगा (kal ka mausam kaisa rahega)
कल के मौसम की बात करे तो, कल के मौसम में आपको कोई राहत देखने को नहीं मिलेगा। दरअसल कल आपको घने कोहरे के साथ शितलहर चलने की संफभावना है. अगर आप कल बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे है. तो आपके कल के मौसम की जानकारी होनी चाहीए। बता दें की कल कोहरे से निजात मिलने की कीई उम्मिद नही है।
कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी ?
कल के मौसम की बात करें तो कल के दिन की शुरुआत घने कोहरे के बीच होगी. बता दें कि कोहरे से आपको कल राहत मिलने की कोई संभावना है, इसके साथ ही 15 से 25 किलोमीटर की रफ्तार में हवाए चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो कल राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बारिश हो सकती है। इतना ही मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेंत इन राज्यो में बारिश की आशंका जताई है। जैसे- बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड शामील है।