Aaj Or Kal Ka Mausam: देश के सभी राज्यों में मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है. IMD के अनुसार कहीं बारिश तो कहीं लुह का अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल देश के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 28 मार्च से लेकर 31 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालय और उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्र में आंधी तूफान और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है
हालांकि IMD ने पूर्वी भारत के लिए 30 मार्च से लेकर 1 अप्रैल के बीच आंधी तूफान और तेज गरज के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. दरअसल 28 मार्च यानी आज राजधानी का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि इस दौरान नई दिल्ली में बादल छाएंगे और नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है साथ ही 29 मार्च और 30 मार्च को भी राजधानी में बारिश की आशंका जताई जा रही है.
आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj ka mausam kaisa rahega)
सुबह के मौसम की बात करें तो दिल्ली की सुबह हल्की ठंडी हवाओं के साथ हुई थी. लेकिन दिन चढ़ते ही मौसम ने करवट बदला है. और तेज तपिश के साथ धूप निकली है, जिस कारण लोगों को भारि गर्मी का अहसास हो रहा है. दिल्ली के न्यूनतम तापमान की बात करें तो 20 डिग्री दर्ज किया गया है. राजधानी का अधिकत्म तापमान 36 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. हालांकी पश्चिमी हिमालय के कई हिस्सों में सुबह की शुरुआत बारिश और तेज ठंडी हवाओं के साथ हुई है. जिस कारण यहां का मौसम काफी नम बना हुआ है.
आज शाम का मौसम कैसा रहेगा ?
आज शाम के मौसम में आपको कई बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल सुबह से ही मौसम ने अपने रंग बदलने शुरु कर दिए है. शाम होते ही राजधानी समेत पुरे उत्तरी और पश्चिमी भारत में बारिश होने की आशंका बनी हुई है, जिस कारण लोगों को तेज तपिश वाली गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकी देश के कुछ हिस्सों में अब रात में भी गर्मी सितम बरपा रहा है.
कल का मौसम कैसा रहेगा (kal ka mausam kaisa rahega)
कल के मौसम में आपको कोई खास बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है. कल के दिन की शुरुआत सूरज की तेज तपिश के साथ होने की संभावना है. साथ ही गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जिस कारण लोगों को काफी गर्मी का अहसास होगा. लेकीन देश के कई हिस्सों में हल्की-भारी बारिश की आशंका जताई गई है. अगर आप कल कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो आपको कल के मौसम की जानकारी होनी चाहीए। दरअसल भारतीय मौसम विभाग के अनुसार कल कई जगहों पर हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कल का मौसम आपके लिए बेहतर होने वाला है।
कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी ?
कल के मौसम में आपको कोई खास बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है. कल के दिन की शुरुआत सूरज की तेज तपिश के साथ होने की संभावना है. साथ ही गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जिस कारण लोगों को काफी गर्मी का अहसास होगा. लेकीन देश के कई हिस्सों में हल्की-भारी बारिश की आशंका जताई गई है. अगर आप कल कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो आपको कल के मौसम की जानकारी होनी चाहीए। दरअसल भारतीय मौसम विभाग के अनुसार कल कई जगहों पर हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कल का मौसम आपके लिए बेहतर होने वाला है। आपको बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इन राज्यों बिहार, असम-मेघालय, हिमाचल प्रदेश में भारि बारिश का अलर्ट जारि किया गया है.