मौसम विभाग ने 5 राज्यों में किया बारिश का अलर्ट, जानें कल का मौसम कैसा रहेगा !

Follow Us

IMD Alert Aaj Kal ka Mausam आज का मौसम / कल का मौसम कैसा रहेगा:  देश के उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड कोहराम बरपा रहा है. साथ ही घने कोहरे ने भी कोहराम मचा रखा है। दरअसल हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फ बारी के कारण मौदानी क्षेत्रों में ठंड अपना कहर ढ़ा रहा है। आपको बता दें की देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने अपना मिज़ाज बदला हुआ है. दरअसल दिल्ली का न्युनतम तापमान 6.7 डिग्री मापा गया है। इसके साथ ही दिल्ली में प्रदुषण ने भी तानडव मचा रखा है।दिल्ली की एक्युआई की बात करे तो इसका एक्युआई 400 से अधिक दर्ज किया गया है. जो की काफी गंमभिर श्रेणी में आता है।

दरअसल साल 2024 के शुरुआत से ही मौसम ने अपना रुख बदला हुआ है. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली समेंत पुरे उत्तर भारत और दक्षिण भारत में कोहरे ने कोहराम मचा रखा है. यहां कोहरे के साथ शितलहक भी चल रही है. जिस कारण ठंड में इजाफा देखा जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने यूपी, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, मध्‍य प्रदेश, पश्‍च‍िमी राजस्‍थान और पूर्वी राजस्‍थान के कुछ इलाकों बारिश की संभावना जाती है,तो वही इन जगहो पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। घने कोहरे के कारण देश भर में ट्रेन और उड़ान सेवा प्रभावित हो रहा है। बता दें कि सिर्फ दिल्ली में ही लगभग 80 से ज्यादा ट्रेन के परिचीलन प्रभावित हुआ है। यहां ट्रेन लगभग 4 से 10 घंटे की देरी से चल रही है।

weather (6)

आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj ka mausam kaisa rahega)

अगर आज दिल्ली के मौसम की बात करें तो दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिला है. जिस कारण दिल्ली के लोगो को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। इतना ही नहीं पुरे भारत में सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिला है। कोहरे के साथ शीतलहर चल रही है. जिस कारण ठंड में बढ़ोतरी दर्ज किया जा रहा हैअगर राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ प्रदुषण ने कोहराम मचा रखा है. तो वही अब दिल्ली के लोग अब मास्क का इस्तेमाल कर रहे है. दरअसल दिल्ली एनसीआर में आज सुबह का न्युनतम तापमान 6.7 डिग्री तक दर्ज किया गया है।

आज शाम का मौसम कैसा रहेगा ?

आज शाम का मौसम की बात करें तो मौसम ने सुबह से ही अपना मिज़ाज बदला हुआ है. दरअसल सुबह के मौसम की बात करें तो सुबह में घना कोहरे देखनो को मिला है। पर दिन चढ़ते है। कोहरे से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। हालांकी धुप निकलने की भी उम्मीद जताई जा रही है। शाम होते ही फिर से घना कोहरा देखने को मिलेगा. कोहरे के साथ शीतलहर चलेगी जिसकी वजह से ठिठुरते हुए ठंड की एहसास करेंगें।

आज रात का मौसम कैसा रहेगा ?

आज शाम से ही कोहरे के साथ शितलहर देखने को मिलेगा। जिस कारण रात होते ही ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. पुरे भारत में ठंड ने तांडव मचा रखा है. इतना ही नहीं दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलो में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार रात में तापमान 2 डिग्री से लेकर 3 डिग्री के नीचे जा सकता है।

कल का मौसम कैसा रहेगा (kal ka mausam kaisa rahega)

दरअसल कल का मौसम  की बात करें तो, कल के मौसम में आपको कोई राहत देखने को नहीं मिलेगा। कल भी आपके दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी। हालांकी आपके कोहरे के साथ शितलहर चलने की संफभावना है. आप कल बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे है. तो आपके कल के मौसम की जानकारी होनी चाहीए। बता दें की कल कोहरे से निजात मिलने की कोई उम्मिद नही है।

कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी ?

कल का मौसम  की बात करें तो कल के दिन की शुरुआत घने कोहरे के बीच होगी. बता दें कि कोहरे से आपको कल राहत मिलने की कोई संभावना है, इसके साथ ही 15 से 25 किलोमीटर की रफ्तार में हवाए चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो कल राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बारिश हो सकती है। इतना ही मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेंत इन राज्यो में बारिश की आशंका जताई है। जैसे- मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर में आज बादल छाए रहेंगे शामील है।