IMD Alert Aaj or Kal ka Mausam : आज का मौसम / कल का मौसम कैसा रहेगा : देश की राजधानी दिल्ली के बात करें तो यहां मौसम ने अपना कड़ा रुख अपना रखा है. दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. दरअसल 5 दिनों से लगातार पड़ रहे कोहरे के कारण दिल्ली में ठंड ने कोहराम मचा रखा है. हालांकी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भी मौसम कड़े रुख अपना रहा है. दरअसल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. आपको बता दें कि युपी के सरकारी वा निजी स्कुलों को आज और कल के लिए बन्द रखने को प्रशासन ने एलान किया है। कक्षा 12वी तक कि सभी स्कुले बन्द रहेंगी। दरअसल दिल्ली युपी समेत पुरे भारत में फिर से मौसम ने अपना मिज़ाज बदला है. दिल्ली के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
दिल्ली में अब प्रदुषण ने भी कहर मचा रहा है. दरअसल शनिवार को दिल्ली में एक्युआई 435 दर्ज की गई है. (AQI-417) काफी गंभीर श्रेणी में आता है. हालांकी प्रदुषण में और इजाफा देखने को मिल सकता है। दिल्ली समेंत पुरे देश में ठंड ने हड़कम्प मचा रखा है. वहीं दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली ही नही आस-पास के कई इलाकों में कोहरे के साथ शितलहर भी चल रही है. शनिवार कि सुबह घने कोहरे से शुरु हुई है. कोहरे के कारण दिल्ली का तापमान 4-7 डिग्री तक पहुंच गया है. आपको बता दें की दिल्ली समेत कई शहरों में घने कोहरें के कारण 0 विजिबिलिटी दर्ज की गई है. घने कोहरे के कारण सड़क मार्ग से लेकर हवाई यात्रा में बाधाए उत्पन्न हो रही है। बता दें की 30 ट्रेने लेट हैं, तो वही 150 फ्लाईटो की उड़ानो में भी देरी हो रही है. अब तक सैकड़ो विमान का रुट बदला जा चुका है, और कई फ्लाइट रद्द किया जा चुके हैं. दरअसल कोहरे के साथ तेज हवा भी चल रही है. जिस कारण ठंड और बढ़ रही है.
आज का मौसम कैसा रहेगा (aaj ka mausam kaisa rahega)
आज के मौसम (Weather) की बात करे तो राजधानी दिल्ली की सुबह घने कोहरे से शुरु हुई है. बता दें कि दिल्ली समेंत पुरे भारत में घने कोहरे ने सुबह से ही हड़कम्प मचा रखा है. जिसके कारण जिरो विजिबिलिटी देखी जा रही है. अब भारत में लोग कंपकंपाती और ठीठुरती हुई ठंड के साथ कनकनी का एहसास कर रहे है. तो वही अब लोग गर्म कपड़े पहने बीना घर से बाहर नही निकल रहे है. इसके साथ ही लोग अब ठंड से बचने के लिए चाय, कॉफी के साथ अलाव सहारा ले रहे है. दरअसल लोग अब बाहर जानें से बच रहे है. दरअसल पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण तापमान (Temperature) में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके कारण देश के कई इलाकों में तापमान अपने न्युनत्म सिमा पर पहुंच गया है| तो वही कई जगहों पर तापमान न्यूनतम से भी नीचे गिर गया है. दरअसल तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गीरावट दर्ज की गई है. तो वही राजधानी दिल्ली (Delhi) के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. यहां का तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ घने कोहरे ने कोहराम मचा रखा है.
आज शाम का मौसम कैसा रहेगा ?
आज शाम की मौसम की बात करे तो मौसम ने सुबह से ही अपने तेवर बदल रखे है. हालांकी दोपहर के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल सुबह से ही तेज रफतार में हवाएं चल रही है. इतना ही नही दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे के कारन जीरो विजिबिलिटी देखी जा रही है. कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी दर्ज कि रा रही है. लेकिन शाम होते ही मौसम में बड़ा बदलव देखा जा सकता है. शाम से ही आपको कोहरे कोहरा दिखना शुरु हो जाता है. लेकिन वही रात होते ही लोग को कपकपाती और ठिठुरती हुई ठंड का एहसास होता है।
आज रात का मौसम कैसा रहेगा ?
रात के मौसम की बात करें तो शाम से ही मौसाम ने अपना रुख बदलना शुरु कर दिया है. आपको शाम से ही घना कोहरा देखने को मिलेगा। रात बढ़ते ही कोहरे के साथ तेज हवाएं चलने कि संभावना है। दरअसल मौसम फिर से अपना रुख बदलेगा जिस कारण लोगो को कनकनी भारी ठंड का एहसास होगा। दरअसल शाम से ही कोहरे के साथ तेज हवाए देखने को मिलेगी जिस कारण रात में आपको कनकनी भरी ठंड का एहसास होगा। मौसम विभाग के अनुसार रात में तापमान 1 डिग्री से लेकर 3 डिग्री के नीचे तापमान जा सकता है।
कल का मौसम कैसा रहेगा (kal ka mausam kaisa rahega)
कल के मौसम की बात करे तो, कल के मौसम में कोई बड़े बदलाव देखने को नही मिलेगा. आज कोहरे ने कोहराम मचा रखा है। आपको कल के मौसम में भी घने कोहरे से निजाआत मिलने की कोई उम्मीद नही है. अगर आप कल कही बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे है. या फैमली के साथ कही घुमने का सोच रहे है तो आपको कल के मौसम की जानकारी होनी चाहीए। बता दें की कल के मौसम में कोई बदलाव होने की कोई संभावना नही है. कल भी घने कोहरे के साथ तेज हवाए चलने की संभावना है. कल सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ होगी पर दिन चढ़ने के बाद भी आपको कोहरे से निजात मिलने की कोई उम्मीद नही है. कोहरे के साथ आपको तेज राफ्तार हवाओं का सामना भी करना पड़ेगा. धुप निकलने की उम्मीद काफी कम है.
कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी ?
कल के मौसम की बात करें तो कल के दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी. बता दें कि कोहरे से आपको कल जल्द राहत मिलने की कोई संभावना नही है, इसके साथ ही आपको 25 से 30 किलोमीटर की तेज रफ्तार हवाओं का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की माने तो 31 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश का रेट अलर्ट जारी किया गया है, जैसे. अवध और पूर्वांचल में प्रयागराज (Prayagraj), प्रतापगढ़, अमेठी (Amethi), बलरामपुर (Balrampur) और गोंडा (Gonda) में कोहरा छाया हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के ग़ाज़ियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) समेत बुलंदशहर, अलीगढ़, सुल्तानपुर (Sultanpur), जौनपुर, वाराणसी (Varanasi), आज़मगढ़, अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar), मऊ (Mau) ग़ाज़ीपुर, श्रावस्ती (Shravasti), मथुरा, हाथरस, आगरा शामिल है। इसना ही नहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकी एक जनवरी को राजस्थान, मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना बन रही है. दिल्ली में अभी अब नए वर्ष को बारिश की संभावना जताई जा रही है.