IMD Alert Aaj or Kal ka Mausam : आज का मौसम / कल का मौसम कैसा रहेगा : राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली की शुरुआत घने कोहरे के बिच हुई थी. पर दिन चढ़ते ही मौसम ने करवट बदला है. आपको बता दें की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में मौसम ने अपना रुख बदला है। दरअसल दिन चढ़ते ही घने कोहरे के बिच तेज धूप देखने को मिली है. जिस कारण लोगो को काफी राहत मिली है. इससे कोहरे में भी राहत देखी जा सकती है. बता दें की दिल्ली में कोहरे से राहत मिली है. पर दिल्ली की प्रदुषण की बात करें तो इसमे कोई राहत नही मिली है. दरअसल दिल्ली की एक्युआई की बात करे तो 393 दर्ज की गई है. (AQI-393) तो वही दिल्ली के सटे युपी में भी लोगों को ठंड से राहत मिली है.
दरअसल बिहार के तापमान की बात करें तो यहां ठंड ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. बता दें की बिहार के पटना में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. वही इसके न्युनत्म तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गइ है. यहां का तापमान 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj ka mausam kaisa rahega)
आज के मौसम की बात करे तो राजधानी दिल्ली की सुबह घने कोहरे के बिच हुई थी पर दिन चढ़ने के बाद से ही मौसम ने करवट बदला है दरणसल घने कोहरे के बीच धुप देखने को मिली है. जिससे लोगो को ठंड से काफी राहत मिली है. पर लोग ठंड से बचने के लिए कई प्रकार के उपाय कर रहे है,जैसे लोग चाय, कॉफी, के साथ अलाव का सहारा ले रहे है. और गर्म कपड़ा पहन रहे है लोग बहार जाने से बच रहे है. राजधानी दिल्ली का तापमान 9 डिग्री तक गिर चुका है. साथ घने कोहरे राहत मिली है. बता दें की कल की तुलना में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
आज शाम का मौसम कैसा रहेगा ?
आज शाम के मौसम की बात करें तो मौसम ने सुबह से ही अपना मिज़ाज बदल रखा है. हालांकी दोपहर के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिला. दरअसल दोपहर के बाद से कोहरे से राहत मिली. दरअसल दोपहर के बाद से ही धुप देखने को मिली। पर शाम होते ही मौसम अपना मिजाज बदलेगा और रात में लोग को कपकपाती और ठिठुरती हुई ठंड का एहसास होता है। इसके साथ ही शाम में आपको कोहरा दिखना शुरु हो जाएगा है.
आज रात का मौसम कैसा रहेगा ?
दरअसल रात के मौसम की बात करें तो शाम से ही मौसाम ने अपना रुख बदलना शुरु कर दिया है. आपको शाम से ही घना कोहरा देखने को मिलेगा। रात बढ़ते ही कोहरे के साथ तेज हवाएं चलने कि संभावना है। दरअसल मौसम फिर से अपना रुख बदलेगा जिस कारण लोगो को कनकनी भारी ठंड का एहसास होगा। मौसम विभाग के अनुसार रात में तापमान 1 डिग्री से लेकर 3 डिग्री के नीचे तापमान जा सकता है।
कल का मौसम कैसा रहेगा (kal ka mausam kaisa rahega)
कल के मौसम की बात करे तो, कल के मौसम में कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आज कोहरे ने थोड़ा राहत दी है. आपको कल के मौसम में घने कोहरे से निजाआत मिलने की कोई उम्मीद नही है. अगर आप कल बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे है. या फैमली के साथ कही घुमने का सोच रहे है तो आपको कल के मौसम की जानकारी होनी चाहीए। बता दें की कल के मौसम में कोई बदलाव होने की कोई संभावना नही है. कल भी घने कोहरे के साथ तेज हवाए चलने की संभावना है. कल सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ होगी पर दिन चढ़ने के बाद भी आपको कोहरे से निजात मिलने की उम्मीद है. दरअसल दोहर तक धुप देखने को मिल सकती है. पर साथ ही हवा चलने की संभावना है.
कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी ?
कल के मौसम की बात करें तो कल के दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी. बता दें कि कोहरे से आपको कल जल्द राहत मिलने की संभावना है, इसके साथ ही आपको 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार में हवाए चलने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो कल उत्तर प्रदेश के कुछ जिलो में बारिश की संभावना है. जैसे- मऊ (Mau) ग़ाज़ीपुर, श्रावस्ती (Shravasti), मथुरा, हाथरस, आगरा तो वही अवध और पूर्वांचल में प्रयागराज (Prayagraj), प्रतापगढ़, अमेठी (Amethi), बलरामपुर (Balrampur), सुल्तानपुर (Sultanpur), जौनपुर, वाराणसी (Varanasi), आज़मगढ़, अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) जिला शमील है. इसके साथ ही बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है.