Aaj Or Kal Ka Mausam : देश में मौसम ने अपना मिजाज बदला है. दरअसल देश के कई हिस्सों में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने लू का अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में अब गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है. सुबह से ही तेज तपिश वाली धूप देखने को मिल रही है, जिस कारण लोगों को काफी गर्मी का अहसास हो रहा है. इतना ही नहीं अब दिन के साथ रात में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकी इसी बिच भारतीय मौसम विभाग ने कई जगहों पर बारिश की भी संभावना जताई है. दरअसल देश के कुछ इलाकों में तापमान में वृध्दी देखी गई है.
आपको बता दें कि देश के कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री के करीब दर्ज किया जा रहा है. दिन में भीषण लू चल रही है. जिस कारण लोग अब दोपहर में घर से बाहर निकलने से बच रहे है. हालांकी कई जगहों में पर भीषण गर्मी पड़ रही है तो वही पूर्वोत्तर भारत में मौसम ने अपना रुख बदला हुआ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि पूर्वोत्तर भारत में के कुछ इलाकों में खास कर मणिपुर और दक्षिण-पूर्व के इलाके असम और दक्षिण मेघालय में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है.
आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj ka mausam kaisa rahega)
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह से ही तेज तपिश वाली धूप देखने को मिल रही है। दरअसल राजधानी दिल्ली एनसीआर में गर्म हवाएं ने मौसम का रुख बदल रखा है. हालांकी पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सो में गरज के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है, जिस कारण यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
आज शाम का मौसम कैसा रहेगा ?
शाम के मौसम की बात करें तो मौसम ने सुबह से ही अपने तेवर बदल रखे है. दरअसल राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में सुबह से ही गर्मी का अहसास हो रहा है. पर शाम होते ही राजधानी दिल्ली में मौसम का रुख बदलने वाला है. दरअसल शाम होते ही मौसम में नमी देखी जा रहा ही है. जिस कराण लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कल का मौसम कैसा रहेगा (kal ka mausam kaisa rahega)
IMD के अनुसार कल के मौसम में आपको कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। दरअसल मौसम विभाग ने 7 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल के बीच पूर्वोत्तर भारत में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। अगर आप कल कही घुने या ऑफीस के काम से बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे है, तो आपको कल के मौसम की जानकारी होनी चाहीए. दरअसल मौसम विभाग ने कल कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है.
कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी ?
IMD के अनुसार कल के मौसम में आपको कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। दरअसल मौसम विभाग ने 7 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल के बीच पूर्वोत्तर भारत में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। अगर आप कल कही घुने या ऑफीस के काम से बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे है, तो आपको कल के मौसम की जानकारी होनी चाहीए. दरअसल मौसम विभाग ने कल कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है. आपको बता दें कि आज राजधानी दिल्ली समेंत राजस्थान, मणिपुर, मेघालय में तेज गरज के साभ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिस कारण यहां के तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है.