IMD Alert Aaj or Kal ka Mausam : आज का मौसम / कल का मौसम कैसा रहेगा : मौसम ने राजधानी दिल्ली समेत पुरे उत्तर भारत में अपना मिज़ाज बदल रखा है. दरअसल नए वर्ष के दिन मौसम में थोड़ी राहत देखने को मिली थी. पर 04 जनवारी 2024 यानी आज के दिन मौसम ने कड़ा रुख अपनाया है. बता दें रात से ही तेज हवाओ के साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिस कारण 0 विजीबीलीटी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली में प्रदुषण ने कोहराम मचा रखा है.
दरअसल दिल्ली की एक्युआई की बात करे तो 395 दर्ज की गई है. (AQI-395)। हालांकी यहां का तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. भारतीय मौसम विभाग ने पुरे उत्तर भारत में ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है की अगले दो दिन तक ये स्थिती बने रहने की संभावना है. हालांकी पुर्वी भारत में अगले दो दिनों तक घना कोहरा देखने को मिलेगा. तो वही पुरे उतत्र प्रदेश में शितलहर चल रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अब अलाप का सहारा ले रहे है. बता दें की दिन चढ़ने के बाद से ही कोहरे थोड़ी राहत मिली पर शितलहर का प्रकोप अभी भी जारी है.
आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj ka mausam kaisa rahega)
आज के मौसम की बात करे तो राजधानी दिल्ली समेंत पूरे उत्तर भारत की सुबह घने कोहरे के बिच हुई है. पूरे उत्तर भारत में शितलहर और कोहरे ने कोहराम मचा रखा है. दिन चढ़ने के बाद भी मोसम में कोई बदलाव देखने को नही मिला. दरअसल दो दिनों से दिन कि सुबह कोहरे के साथ ही हो रही है. मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने उतत्र भारत में बारिश की आशंका जताई है. दरअसल 7 जनवारी तक बुन्दा बान्दी होनी की संभावना जताई है. जिस कारण अभी ठंड और कोहरे से राहत मिलने की कोई उम्मीद नही है. राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में ठंड ने कोहराम मचाया रखा है.
आज शाम का मौसम कैसा रहेगा ?
आज शाम के मौसम की बात करें तो मौसम ने सुबह से ही अपना मिज़ाज बदला हुआ है. आपको बता दें कि पिछले दिनों की तरह आपको कोहरे से कोई निजात मिलने की संभावना नहीं है. शाम होते ही मौसम अपना मिजाज बदलेगा और शाम से ही घने कोहरे के साथ शितलहर चलने की संभावना जताई गई है. जिस कारण रात में लोगों को कपकपाती और ठिठुरती हुई ठंड का एहसास होगा. अब लोग ठंड से बचने के लिए अलाप का सहारा ले रहे है.
आज रात का मौसम कैसा रहेगा ?
आज रात के मौसम की बात करें तो शाम से ही कोहरा देखने को मिलेगा जिस कारण रात होते ही ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. दरअसल कोहरे के साथ-साथ तेज हवाए चलने की भी संभावना है. बता दें की दिल्ली समेत पुरे उत्तर भारत में ठंड ने तांडव मचा रखा है. इतना ही नही उत्तर प्रदेश के कई जिलो में कोल्ड डे अलर्ट के साथ भारी बारिश होने की संभाना जताई गई है. कई राज्यों के 1 से लेकर 12 तक की स्कुलो को बन्द करवा दिया गया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार रात के तापमान लगभग 1 डिग्री से लेकर 2 डिग्री के नीचे तापमान जा सकता है।
कल का मौसम कैसा रहेगा (kal ka mausam kaisa rahega)
कल के मौसम की बात करे तो, कल के मौसम में कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आपको कल के मौसम में घने कोहरे से निजाआत मिलने की कोई उम्मीद नही है. घने कोहरे के साथ आपको शितलहर चलने की संभावना जताई गई है. अगर आप कल बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे है. तो आपको कल के मौसम की जानकारी होनी चाहीए। बता दें की कल के मौसम में कोई बदलाव होने की कोई संभावना नही है. कल भी घने कोहरे के साथ तेज हवाए चलने की संभावना है.
कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी ?
दरअसल कल का मौसम की बात करें तो कल के दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी. बता दें कि कोहरे से आपको कल जल्द राहत मिलने की कोई संभावना है। इसके साथ ही आपको 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार में हवाए चलने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग की माने तो कल उत्तर प्रदेश के कुछ जिलो में बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने पहले ही ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट, जारी कर दिया है. प्रयागराज (Prayagraj), प्रतापगढ़, अमेठी (Amethi), बलरामपुर (Balrampur), सुल्तानपुर (Sultanpur), जौनपुर, वाराणसी (Varanasi), आज़मगढ़, अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) जिला शामील है. इन जिलो मे बारिश होने की संभावना जताई गई है.