IMD Alert Aaj or Kal ka Mausam : आज का मौसम / कल का मौसम कैसा रहेगा : मौसम ने राजधानी दिल्ली समेत पुरे भारत में अपना मिज़ाज बदला है. दरअसल नए वर्ष के दिन मौसम में थोड़ी राहत देखने को मिली थी. पर 03 जनवारी 2024 यानी के दिन मौसम ने कड़ा रुख अपनाया है. बता दें रात से ही तेज हवाओ के साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिस कारण 0 विजीबीलीटी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली में प्रदुषण ने कोहराम मचा रखा है. दरअसल दिल्ली की एक्युआई की बात करे तो 365 दर्ज की गई है. (AQI-365)। हालांकी दिल्ली में ठंड का पारा सबसे कम आज दर्ज किया गया है बता दें की दिल्ली में ठंड का पारा 5.2 डिग्री दर्ज किया गया है। तो वही युपी में भी लोगों को ठंड ने जकड़ रखा है।
आपको बता दें की ठंड ने इस साल पिछले कई सालो का रिकॉर्ड तोड़ा है. दरअसल ठंड ने बिहार में पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड धोवस्त किया है। साल 2003 में ठंड ने बिहार में सबसे कम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज की गई थी. हालांकी साल 2024 में अबतक का सबसे न्युनतम तापमान 5.3 डिग्री दर्ज की गई है। दरअसल तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरीवट आ सकती है. मौसम विभाग ने पूरे भारत में ‘कोल्ड डे’ अलर्ट, जारी कर दिया है. आपको बता दें की कोल्ड डे के कारण उत्तर भारत की कई ट्रेने लेट चल रही है. इसका असर फलाईट की उड़ानो पर भी पडा है.
आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj ka mausam kaisa rahega)
आज के मौसम की बात करे तो राजधानी दिल्ली समेंत पूरे भारत की सुबह घने कोहरे के बिच हुई है. पर दिन चढ़ने के बाद भी मोसम में कोई बदलाव देखने को नही मिला. दरअसल दो दिनों से दिन कि सुबह कोहरे के साथ होती पर दिन चढ़ते ही धुप देखने को मिलती थी. पर आज की सुबह घने कोहरे के साथ हुई लेकिन दिन चढ़ने के बाद भी ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिली. राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में ठंड ने कोहराम मचाया है. आज सुबह 6 डिग्री तक का तापमान दर्ज किया गया है.
आज शाम का मौसम कैसा रहेगा ?
आज शाम का मौसम की बात करें तो मौसम ने सुबह से ही अपने तेवर दिखान शुरु कर दिया है. आपको बता दें कि हिछले दिनों की तरह आपको कोहरे से कोई निजात मिलने की संभावना नहीं है. शाम होते ही मौसम अपना मिजाज बदलेगा और शाम से ही घने कोहरे के साथ फिर से तेज हवाए देखने को मिलेगी. जिस कारण रात में लोग को कपकपाती और ठिठुरती हुई ठंड का एहसास करेंगें
आज रात का मौसम कैसा रहेगा ?
दरअसल आज रात का मौसम की बात करें तो शाम से ही कोहर देखने को मिलेगा जिस कारण रात होते ही ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. दरअसल कोहरे के साथ-साथ तेज हवाए चलने की भी संभावना है. बता दें की दिल्ली समेत पुरे भारत में ठंड ने तांडव मचा रखा है. इतना ही नही उत्तर प्रदेश के कई जिलो में कोल्ड डे अलर्ट किया गया है. साथ कई राज्यों के 1 से लेकर 12 तक की स्कुलो को बन्द करवा दिया गया है. मौसम फिर से अपना रुख बदलेगा जिस कारण लोगो को कनकनी भारी ठंड का एहसास होगा। मौसम विभाग के अनुसार रात में तापमान 2 डिग्री से लेकर 3 डिग्री के नीचे तापमान जा सकता है।
कल का मौसम कैसा रहेगा (kal ka mausam kaisa rahega)
कल के मौसम की बात करे तो, कल के मौसम में कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आपको कल के मौसम में घने कोहरे से निजाआत मिलने की कोई उम्मीद नही है. अगर आप कल बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे है. तो आपको कल के मौसम की जानकारी होनी चाहीए। बता दें की कल के मौसम में कोई बदलाव होने की कोई संभावना नही है. कल भी घने कोहरे के साथ तेज हवाए चलने की संभावना है. कल कि सुबह कोहरे के साथ होगी पर दिन चढ़ने के बाद भी आपको कोहरे से निजात मिलने की थोड़ी उम्मीद है. दरअसल दोहर तक धुप देखने को मिल सकती है. पर साथ ही हवा चलने की संभावना है.
कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी ?
कल के मौसम की बात करें तो कल के दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी. बता दें कि कोहरे से आपको कल जल्द राहत मिलने की कोई संभावना है, इसके साथ ही आपको 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार में हवाए चलने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो कल उत्तर प्रदेश के कुछ जिलो में बारिश के साथ ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट, जारी कर दिया गया है. साथ ही कई जिलों में 12 तक के सरकारी वा नीजी स्कुलों को बन्द करने का सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.