नए वर्ष में मौसम विभाग ने जारी किया ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम !

Follow Us

IMD Alert Aaj or Kal ka Mausam : आज का मौसम / कल का मौसम कैसा रहेगा : राजधानी दिल्ली की मौसम की बात करें तो दिल्ली की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई है. पर दिन चढ़ते ही मौसम ने करवट बदला है. आपको बता दें की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में मौसम ने अपना मिजाज बदल रखा है। दरअसल दिन चढ़ते ही घने कोहरे के बिच धूप देखने को मिली है. जिस कारण लोगो को काफी राहत मिली है. इससे कोहरे में भी राहत देखी जा सकती है. बता दें की दिल्ली में कोहरे से राहत मिली है. पर दिल्ली की प्रदुषण की बात करें तो इसमे कोई राहत नही मिली है. दरअसल दिल्ली की एक्युआई की बात करे तो 365 दर्ज की गई है. (AQI-365) तो वही दिल्ली के सटे युपी में भी लोगों को ठंड से राहत मिली है.

दरअसल इस साल ठंड ने पूरे भारत में कोहराम मचा रखा है. अगर हम बिहार के तापमान की बात करें तो यहां ठंड ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. इतना ही नहीं बिहार के गया जिला में तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है. दरअसल यहां का तापमान 5.3 डिग्री दर्ज किया है. तो वही इसके तापमान में और गिरावट दर्च की जा सकती है. यहां का तापमा 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने पूरे भारत में कोल्ड डे अलर्ट कर दिया है. आपको बता दें की कोल्ड डे के कारण उत्तर भारत की कई ट्रेने लेट चल रही है.

cold wave

आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj ka mausam kaisa rahega)

आज के मौसम की बात करे तो राजधानी दिल्ली समेंत पूर् भारत की सुबह घने कोहरे के बिच हुई है. पर दिन चढ़ने के बाद से ही मौसम ने करवट बदला और धुप देखने को मिली पर धुप से कोई राहत नही मिली क्योंकी धुप के साथ तेज हवाए चल रही है। अब लोग ठंड से बचने के लिए कई प्रकार के उपाय कर रहे है, जैसे लोग चाय, कॉफी, के साथ अलाव का सहारा ले रहे है.. राजधानी दिल्ली का तापमान आज सुबह 5 डिग्री तक गिर चुका है. बता दें की कल की तुलना में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

आज शाम का मौसम कैसा रहेगा ?

आज शाम के मौसम की बात करें तो मौसम ने सुबह से ही अपना रंग बदलना शुरु कर दिया है. हालांकी दोपहर के बाद कोहरे से राहत थोड़ी राहत मिली. मगर शाम होते ही मौसम अपना मिजाज बदलेगा और शाम से ही  घने कोहरे देखने को मिलेंगे. जिस कारण रात में लोग को कपकपाती और ठिठुरती हुई ठंड का एहसास करेंगें इसके साथ ही शाम में आपको कोहरा दिखना शुरु हो जाएगा है.

आज रात का मौसम कैसा रहेगा ?

रात के मौसम की बात करें तो शाम से ही कोहर देखने को मिलेगा जिस कारण रात होते ही ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. दरअसल कोहरे के साथ-साथ तेज हवाए चलने की भी संभावना है. बता दें की दिल्ली समेत पुरे भारत में ठंड ने तांडव मचा रखा है. इतना ही नही उत्तर प्रदेश के कई जिलो में कोल्ड डे अलर्ट किया गया है. साथ कई राज्यों के 1 से लेकर 12 तक की स्कुलो को बन्द करवा दिया गया है. मौसम फिर से अपना रुख बदलेगा जिस कारण लोगो को कनकनी भारी ठंड का एहसास होगा। मौसम विभाग के अनुसार रात में तापमान 2 डिग्री से लेकर 3 डिग्री के नीचे तापमान जा सकता है।

कल का मौसम कैसा रहेगा (kal ka mausam kaisa rahega)

कल के मौसम की बात करे तो, कल के मौसम में कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आज कोहरे ने थोड़ा राहत दी है. आपको कल के मौसम में घने कोहरे से निजाआत मिलने की कोई उम्मीद नही है. अगर आप कल बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे है. तो आपको कल के मौसम की जानकारी होनी चाहीए। बता दें की कल के मौसम में कोई बदलाव होने की कोई संभावना नही है. कल भी घने कोहरे के साथ तेज हवाए चलने की संभावना है. कल सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ होगी पर दिन चढ़ने के बाद भी आपको कोहरे से निजात मिलने की थोड़ी उम्मीद है. दरअसल दोहर तक धुप देखने को मिल सकती है. पर साथ ही हवा चलने की संभावना है.

कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी ?

कल के मौसम की बात करें तो कल के दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी. बता दें कि कोहरे से आपको कल जल्द राहत मिलने की संभावना है, इसके साथ ही आपको 15 से 20 किलोमीटर  की रफ्तार में हवाए चलने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो कल उत्तर प्रदेश के कुछ जिलो में बारिश के साथ कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही कई जिलों में 12 तक के सरकारी वा नीजी स्कुलों को बन्द करने का सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.