Aaj or Kal ka Mausam: आज का मौसम / कल का मौसम कैसा रहेगा: दरअसल देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मौसम (Weather) ने फिर से बदला अपना रुख है. दिल्ली के तापमान (Temperature) में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है. जिसकी वजह से दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है| दिल्ली ही नही आस-पास के इलाकों में कोहरे को साथ शितलहर भी चल रही है. बुधवार को दिल्ली समेत अन्य शहरों का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) गिरकर 5-7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। दिल्ली समेत कई शहरो में घने कोहरे के कारण 0 विजिबिलिटी दर्ज की गई है. घने कोहरे के कारण सड़क मार्ग से लेकर हवाई यात्रा में बाधाए उत्पन्न हो रही है। आपको बता दें की अब तक कई विमान का रुट बदला जा चुका है, और कई फ्लाइट रद्द किय जा चुके हैं. दरअस कोहरे के साथ तेज हवा भी चल रही है. जिस कारण ठंड का कहर बढ़ रहा है. लेकिन राजधानी दिल्ली का मौसम कोहरे के चादर में लिपटा हुआ है.
#WATCH | Dense fog covers parts of national capital as cold wave continues.
(Visuals from Dhaula Kuan area, shot at 6:15 am) pic.twitter.com/MneDB9QmJC
— ANI (@ANI) December 27, 2023
आज का मौसम कैसा रहेगा (aaj ka mausam kaisa rahega)
आज के मौसम (Weather) की बात करे तो राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ घने कोहरे ने अपना तानडव मचा रखा है. जिसके बाद पुरे भारत में के लोग कंपकंपाती और ठीठुरती हुई ठंड का एहसास कर रहे है. अब वही लोग गर्म कपड़े पहने बीना घर से बाहर नही निकल रहे है. साथ लोग एब अलैव कै भा सहारा ले रहे है. दरअसल पहाड़ों में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण तापमान (Temperature) में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके कारण देश के कई इलाकों में तापमान अपने न्युनत्म सिमा पर पहुंच गया है| दरअसल तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गीरावट दर्ज की गई है. तो वही राजधानी दिल्ली (Delhi) के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. यहां के तापमान के साथ घने कोहरे ने कोहराम मचा रखा है.
आज शाम का मौसम कैसा रहेगा ?
आज शाम की मौसम की बात करे तो दोपहर के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. भारत के कई राज्यों में सुबह से ही तेज रफतार में हवाएं चल रही है. और दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे के कारन जीरो विजिबिलिटी देखी जा रही है. लेकिन शाम होते ही मौसम अपना करवट बदल सकता है, शाम में आपको सामान्य देखने को मिलेगा। लेकिन वही रात होते ही मौसम फिर अपने तेवर दिखाएगा और लोग को कपकपाती और ठिठुरती हुई ठंड का एहसास होगा
आज रात का मौसम कैसा रहेगा ?
आज रात के मौसम की बात करे तो शाम में सम सामान्य रहन् वाला बहै पर रात होते ही मौसम अपना तेवर बदलेगा जिस कारण लोगो को कनकनी भारी ठंड का एहसास होगा। इतना ही नही शाम के बाद तेज राफ्तार में हवाए चलने की संभावना है. जिसकी वजह से रात बढ़ते ही तापमान में भारी गिरीवट दर्ज की जाएगी. आपको बता दें की देर रात तक तापमान 2 डिग्री से लेकर 4 डिग्री के नीचे जा सकता है।
कल का मौसम कैसा रहेगा (kal ka mausam kaisa rahega)
कल के मौसम की बात करे तो, कल के मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है. आज कोहरे ने कोहराम मचा रखा है। आपको कल के मौसम में भी इससे निजाआत मिलने की संभावना नही है. अगर आप कल कही बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे है तो रुक जाएये क्योंकी की कल का मौसम लगभग ऐसा ही रहने की संभावना है. आपको कल भी घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें की सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ शुरु होगी पर दिन चढ़ते ही कोहरे से आपको थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन आपको तेज राफ्तार हवाओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको धूप देखने को मिल सकती है.
कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी ?
कल का मौसम की बात करें तो कल के दिन की शुरुआत कोहरे के साथ होगी. आपको बता दें की कोहरे से आपको कल जल्द राहत मिलने की संभावना नही है, इसके साथ ही आपको 20 से 30 किलोमीटर की तेज रफ्तार हवाओं का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की माने तो दक्षिण भारत के कई राज्यो में बारिश हो सकती है. साथ ही कई पहाड़ी इलाकों में ओले पड़ने की भी संभावना है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल में हल्की बारिश हो सकती है.