मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले तीन दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड इन तीन शहरों में, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम!

Follow Us

IMD Weather Updates: दरअसल दो दिन से लगातार हो रही बारीश के बाद उत्तर भारत में सर्दियों (Winter) की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन अभी सुबह और शाम के वक्त ही लोगों को ठंडक महसुस किया जा रहा है. वहीं दोपहर में धुप खिल रही हैं इतना ही नहीं प्रदेश के कई हिस्सो में अब कोहरा अपना रंग दिखा रहा है. आपको बता दे की शनिवार सुबह से ही यूपी (Uttar Pradesh) के पूर्वी हिस्सों में हल्के माध्यम में कोहरा देखने को मिला है. हालांकी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं, मौसम विभाग (weather department) के रिपोर्ट (weather department report) के मुताबीक आने वाले दिनों में तापमान (Temperature) में तेजी से गिरावट देखने को मिलने वाला हैं

दरअसल हरियाणा (Haryana)  में एक पश्चिमी विक्षोभ  बन रहा है. जिसका साफ-साफ असर पश्चिमी यूपी पर देखनें को मिल सकता है. हालांकी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी तापमान मे भारी गिरावट दर्ज कि जा सकती है. हालांकी अब यूपी में बारिश थम गई है और मौसम शुष्क हो गया है. वही प्रदेश के कुछ इलाके में हल्के कोहरे छाए रहने की भी संभावना है. आपको बता दें की 12 दिसंबर तक कोहरा देखने को मिल सकता है. जिसके कारण रात में सर्दी और बढ़ेगी शुक्रवार को यूपी के मुजफ्फरनगर मे सबसे कम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस  मापी गई.

weather

यहां देखें दिल्ली का मौसम (Delhi Weather)   

दरअसल मौसम विभाग की ओर से दि गई जानकारी के मुताबीक दिल्ली और आस पास के इलाके में दो या तीन दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी दी है मौसम विभाग ने कहा की तापमान मे 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती हैं.

जानें दिल्ली के प्रदूषण के बारे में (Delhi Pollution)

आपको बता दे की देश की राजधानी दिल्ली का प्रदूषण काफी खराब श्रेणी में है, इसका AQI 401-500 के करिब पहुंच चुका है. AQI की माने तो 500 उपर कुछ भी काफी गंभीर प्लस में माना जाता है. ANI ने अपने एक्स ‘Twitter’ हैंडल से दिल्ली प्रदुषण की एक विडियो शेयर की हैं