इन राज्यों में फिर आने वाला है मानसून का तूफान, मौसम विभाग ने जारी कर दिया हाई अलर्ट

Follow Us

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मॉनसून वापस आने जा रहा है। और इस बार का मानसून और भी रुद्र रूप में होगा। और बीते कुछ दिनों से इस चीज का पूरे प्रदेश को अंदेशा भी हो गया है। जगह जगह पर बारिश हो रही है और लगातार रूप से बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने अपनी ओर से चेतावनी भी जारी कर दी है। और सभी को सावधान रहने की भी सलाह दे दी है। उन्होंने कहा है कि एक बार फिर से प्रदेश में जगह जगह पर मूसलाधार बारिश होने जा रही है। और आने वाले एक हफ्ते तक बारिश से किसी भी तरह की कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

इन राज्यों में बारिश 

images 2023 11 24t222200.208

और मध्य प्रदेश के पूर्वी छेत्र में बारिश का कहर और अधिक देखने को मिलेगा। जानकारी के अनुसार जबलपुर, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला सहित कई अन्य इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।और नर्मदा नदी में भी इस कारण बारिश का स्तर काफी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। और इस बढ़ते हुए जल स्तर की वजह से बांध के गेट को भी खोलना पड़ गया जिसके कारण अब कई इलाके बाढ़ ग्रसित होने का भी खतरा काफी बढ़ गया है। बीते सात दिनों में मध्य प्रदेश में जल स्तर में काफी वृद्धि देखने को मिली है।

रहना होगा सावधान 

images 2023 11 24t222204.109

अभी के अनुसार बात की जाए तो फिलहाल पूरे राज्य में हालात थोड़े सामान्य बने हुए हैं। और अभी बारिश का स्तर भी सामान्य बना हुआ है जिसके कारण थोड़ी शांति है। पर मौसम विभाग ने सभी को सतर्क रहने को कहा है। क्योंकि उनके अनुसार इस मौसम में कभी भी बदलाव हो सकता है। और एक बार फिर से कई इलाकों में भारी बारिश का मंजर आ सकता है। फिलहाल मानसून ट्रफ अमृतसर, करनाल, बरेली होते हुए मणिपुर तक जा रही है, इससे पूर्वी मप्र में बारिश हो सकती है। हालांकि ये बारिश हल्की ही होगी